By: Aajtak.in

कटरीना से कंगना तक, ईद पार्टी में ये एक्ट्रेस लगीं सबसे खूबसूरत, लूटी महफिल

सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा ने ईद के मौके पर मुंबई में एक पार्टी दी जिसमें बॉलीवुड की कई फेमस हस्तियां शामिल हुईं.

(Credit: Instagram)

इस ईवेंट में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत आउटफिट्स में पहुंचकर महफिल में चार चांद लगा दिए.

(Credit: Instagram)

इस ईद पार्टी में शामिल हुईं बॉलीवुड की बार्बी कटरीना कैफ खुद किसी चांद से कम नहीं लग रही थीं.

(Credit: Instagram)

कटरीना इस पार्टी में आइवरी कलर का फुल एम्ब्रॉयडरी अनारकली सूट पहनकर पहुंची थीं. खूबसूरत हैवी ईयररिंग्स और स्टेटमेंट रिंग्स ने उनके लुक को और निखार दिया था.

(Credit: Instagram)

कंगना इस पार्टी में सलवार सूट में नजर आईं जिस पर हैवी जरदोजी वर्क था.

(Credit: Instagram)

उन्होंने गले में नेकपीस और स्टेटमेंट ईयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट किया था. 

(Credit: Instagram)

इस पार्टी में पलक तिवारी भी शामिल हुई थीं जिन्होंने ब्लैक साड़ी पहनी हुई थी जिस पर सिल्वर एम्ब्रॉयडरी का खूबसूरत काम था.

(Credit: Instagram)

इस पार्टी में शहनाज गिल ने भी अपने लुक से खूब वाहवाही लूटी. उन्होंने पार्टी में गोल्डन एम्ब्रायडरी वाला पिंक शरारा पहना था जिस पर गोल्डन काम था. 

(Credit: Instagram)

उन्होंने इसके साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया था. इसके अलावा गोल्डन ईयररिंग और रिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.

(Credit: Instagram)

एक्ट्रेस कीर्ति खरबंदा इस पार्टी में लाइम और पिंक कलर की शीयर साड़ी पहनकर पहुंचीं थीं.

(Credit: Instagram)

कीर्ति ने गले में मेटैलिक डबललेयर नेकपीस पहना था. उन्होंने पिंक लिपस्टिक, आईशैडो, ब्लश के साथ मेकअप लुक को कंप्लीट किया था और सेंटर पार्टेड लुक में बालों को बांधा हुआ था.

(Credit: Instagram)

दिशा ने ईद पार्टी में डार्क ग्रीन ऑलिव साड़ी पहनी थी जिसके पर लेयर डिटेलिंग का काम था.

(Credit: Instagram)

उन्होंने डीप स्वीटहार्ट कट वाला हॉल्टर नेक का ब्लाउज पहना था. उन्होंने खूबसूरत ईयररिंग्स और गोल्ड ब्रेसलेट के साथ अपने लुक को स्टाइल किया था.

(Credit: Instagram)