बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी शादी में परफेक्ट वेडिंग आउटफिट पर लाखों रुपये खर्च किए हैं.
(Pic Credit:Instagram)केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी होने जा रही है जिसमें आथिया शेट्टी भी अपनी वेडिंग ड्रेस में काफी खूबसूरत लगने वाली हैं.
तो आइए जानते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपनी वेडिंग में कितनी एक्सपेंसिव ड्रेस पहनी.
ऐश्वर्या राय ने अपनी शादी में नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन की हुई येलो और गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी थी जिसकी कीमत 75 लाख बताई जाती है.
ऐश्वर्या की साड़ी पर स्वारोवस्की क्रिस्टल और सोने के धागे से कारीगरी की हुई थी. उन्होंने बालों में फ्लोरल बन बनाया हुआ था और 22 कैरेट सोने के गहने पहने थे.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन की हुई लाल रंग की साड़ी पहनी थी जिसकी कीमत लगभग 50 लाख थी.
साड़ी में लगभग 8000 क्रिस्टल लगे थे. उस साड़ी को कुंदन, अनकट डायमंड और पन्ने की ज्वेलरी के साथ पहना था.
करीना कपूर खान ने बेगम की तरह दिखने के लिए शादी में अपनी सास शर्मिला टैगोर का गरारा कैरी किया था जिसे रितु कुमार ने रीक्रिएट किया था.
करीना का रिसेप्शन आउटफिट मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था और उसे महरून दुपट्टे के साथ कैरी किया था. उसकी कीमत करीब 50 लाख बताई जाती है.
अनुष्का शर्मा ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था जिसकी कीमत करीब 30 लाख बताई जाती है.
अनुष्का अपने आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. ड्रेस के साथ उन्होंने ट्रेडिशनल चोकर और एसेसरीज कैरी की थीं.
जेनेलिया ने शादी में नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी. महाराष्ट्रीयन शैली की साड़ी पर सोने का कुंदन वर्क था. साड़ी की कीमत 17 लाख बताई गई.
बिपाशा बसु ग्रोवर ने ब्राइडल आउटफिट के लिए लाल और सुनहरे रंग की साड़ी पहनी थी. उसे भारी कुंदन जूलरी के साथ कैरी किया था. उनकी साड़ी की कीमत 4 लाख बताई जाती है.