By: Pragya Kashyap
कियारा ही नहीं, इन एक्ट्रेसेस की भी इंगेजमेंट रिंग हैं बेशकीमती, देखें तस्वीरें
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सात फरवरी को शादी की है.
PC:Instagram
शादी में कियारा के ओवरऑल लुक के साथ ही इंगेजमेंट रिंग ने भी हर किसी का ध्यान खींचा.
PC:Instagram
कियारा को सिद्धार्थ ने सगाई में ओवल शेप्ड सॉलिटेयर रिंग पहनाई थी. अनकट डायमंड से बनी रिंग की कीमत करोड़ों में है.
PC:Instagram
कियारा के अलावा आलिया भट्ट की इंगेजमेंट रिंग भी काफी खास थी.
PC:Instagram
आलिया को रणबीर ने कस्टमाइज्ड अंगूठी पहनाई थी जिसे फ्रांस के लग्जरी ज्वैलरी ब्रैंड वैन क्लीफ एंज अर्पेल्स ने डिजाइन किया था.
PC:Instagram
अनुष्का शर्मा की इंगेजमेंट रिंग भी बेहद कीमती और खूबसूरत थी.
PC:Instagram
विराट ने अनुष्का को करीब एक करोड़ की हीरे की अंगूठी पहनाई थी.
PC:Instagram
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी ग्रैंड वेडिंग की थी.
PC:Instagram
खबरों की मानें तो दीपिका ने सगाई में 1.5 से दो करोड़ रुपये की रिंग पहनी थी.
PC:Instagram
प्रियंका चोपड़ा की सगाई की अंगूठी भी काफी चर्चा में रही थी. कहा जाता है कि निक जोनस ने प्रियंका को दो करोड़ रुपये की रिंग पहनाई थी.
PC:Instagram
कटरीना की सगाई की अंगूठी प्लैटिनम की थी जिसमें एक बड़े नीलम के साथ हीड़े जड़े थे. यह अमेरिका के मशहूर 'टिफनी एंड को' ब्रैंड की थी.
PC:Instagram
शिल्पा शेट्टी की इंगेजमेंट रिंग सभी हीरोइनों की रिंग्स में सबसे महंगी मानी जाती है.
PC:Instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की रिंग करीब 3 करोड़ रुपये की थी जिस पर एक बड़ा सा हीरा लगा था.
PC:Instagram/Social media
ये भी देखें
जन्माष्टमी पर अपनाना है 'राधा रानी' जैसा लुक? इन बातों का रखें ध्यान
79वें स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी का 'भगवा' अंदाज, पगड़ी-जैकेट ने खींचा सबका ध्यान
मां बनने के महज 60 दिन बाद फैट टू फिट हुईं एक्ट्रेस! पतली स्ट्रिप वाले सूट में छाईं
फूलों से बनी साड़ी पहन 'परम सुंदरी' लगीं जाह्नवी कपूर, डीप नेक ब्लाउज में ढाया कहर