By: Pragya Kashyap

कियारा ही नहीं, इन एक्ट्रेसेस की भी इंगेजमेंट रिंग हैं बेशकीमती, देखें तस्वीरें

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सात फरवरी को शादी की है.

PC:Instagram

शादी में कियारा के ओवरऑल लुक के साथ ही इंगेजमेंट रिंग ने भी हर किसी का ध्यान खींचा.

PC:Instagram

कियारा को सिद्धार्थ ने सगाई में ओवल शेप्ड सॉलिटेयर रिंग पहनाई थी. अनकट डायमंड से बनी रिंग की कीमत करोड़ों में है.

PC:Instagram

कियारा के अलावा आलिया भट्ट की इंगेजमेंट रिंग भी काफी खास थी.

PC:Instagram

आलिया को रणबीर ने कस्टमाइज्ड अंगूठी पहनाई थी जिसे फ्रांस के लग्जरी ज्वैलरी ब्रैंड वैन क्लीफ एंज अर्पेल्स ने डिजाइन किया था.

PC:Instagram

अनुष्का शर्मा की इंगेजमेंट रिंग भी बेहद कीमती और खूबसूरत थी. 

PC:Instagram

विराट ने अनुष्का को करीब एक करोड़ की हीरे की अंगूठी पहनाई थी.

PC:Instagram

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी ग्रैंड वेडिंग की थी. 

PC:Instagram

खबरों की मानें तो दीपिका ने सगाई में 1.5 से दो करोड़ रुपये की रिंग पहनी थी. 

PC:Instagram

प्रियंका चोपड़ा की सगाई की अंगूठी भी काफी चर्चा में रही थी. कहा जाता है कि निक जोनस ने प्रियंका को दो करोड़ रुपये की रिंग पहनाई थी.

PC:Instagram

कटरीना की सगाई की अंगूठी प्लैटिनम की थी जिसमें एक बड़े नीलम के साथ हीड़े जड़े थे. यह अमेरिका के मशहूर 'टिफनी एंड को' ब्रैंड की थी.

PC:Instagram

 शिल्पा शेट्टी की इंगेजमेंट रिंग सभी हीरोइनों की रिंग्स में सबसे महंगी मानी जाती है.

PC:Instagram

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की रिंग करीब 3 करोड़ रुपये की थी जिस पर एक बड़ा सा हीरा लगा था.

PC:Instagram/Social media