By: Pragya Kashyap
अनुष्का शर्मा से सोनाली बेंद्रे तक, इन ऐक्ट्रेस के मंगलसूत्र की कीमत जान उड़ जाएंगे होश
ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 में बिजनसमैन राज कुंद्रा के साथ शादी की थी.
PC:Instagram
शादी में उन्हें राज ने जो मंगलसूत्र पहनाया, उसकी कीमत 30 लाख बताई जाती है.
PC:Instagram
अनुष्का शर्मा ने भी अपने पहले करवाचौथ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
PC:Instagram
इस तस्वीरों में उन्होंने जो मंगलसूत्र पहना था, उसकी कीमत 52 लाख बताई जाती है.
PC:Instagram
सोनाली बेंद्रे भी एक बार सोशल मीडिया पर अपना मंगलसूत्र फ्लॉन्ट किया था.
PC:Instagram
उन्होंने कुछ समय पहले एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो मंगलसूत्र पहने दिखीं जिसकी कीमत 50 लाख बताई जाती है.
PC:Instagram
ऐक्ट्रेस सोनम कपूर ने आनंद अहूजा के साथ शादी की थी.
PC:Instagram
शादी में सोनम को आनंद ने यलो गोल्ड, डायमंद और काले मोतियों से जड़ा करीब 55 लाख का मंगलसूत्र पहनाया था.
PC:Instagram
यामी गौतम ने आदित्य धार से शादी के बाद अपने पहले करवाचौथ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
PC:Instagram
इन तस्वीरों में यामी अपना खूबसूरत मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती दिखीं जिसकी कीमत करीब साढ़े तीन लाख है.
PC:Instagram
ये भी देखें
‘गोपी बहू’ बनीं दुल्हन, गोल्डन साड़ी में पति वरुण संग की ट्विनिंग! देखें रोमांटिक Photos
79वें स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी का 'भगवा' अंदाज, पगड़ी-जैकेट ने खींचा सबका ध्यान
महंगे आउटफिट्स छोड़ चिकनकारी कुर्ता पहन सारा ने मनाया बर्थडे, खास लॉकेट ने खींचा ध्यान
फूलों से बनी साड़ी पहन 'परम सुंदरी' लगीं जाह्नवी कपूर, डीप नेक ब्लाउज में ढाया कहर