बैकलेस ड्रेस में गजब लगती हैं ये हीरोइनें, देखें ग्लैमरस अवतार

बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्सर अपने यूनीक स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस के लिए पहचानी जाती हैं. 

ड्रेसिंग सेंस है कमाल

आजकल बॉलीवुड में बैकलेस ड्रेसेस का चलन काफी अधिक है. मूवी से लेकर पार्टीज तक जो एक्ट्रेस बैकलेस ड्रेस पहनना पसंद करती हैं उनके बारे में जानेंगे. 

बैकलेस ड्रेस का ट्रेंड

अगर गर्ल्स भी ट्रेंडी फैशन के साथ स्टाइलिश ड्रेसिंग करना चाहती हैं तो हीरोइनों के लुक को फॉलो कर सकती हैं. 

दिशा पटानी ने इस फोटो में डेनिम क्लॉथ से बनी हुई स्ट्रैप हॉल्टर डिजाइन बैकलेस ड्रेस पहनी है. कान में हूप्स और हाथ में कंगन पहने हैं. बालों को कलर करके खुला रखा है.

जान्हवी कपूर ने इस फोटो में स्पेगेटी स्ट्रैप वाला लाल शिमरी गाउन पहना है. इस थाई-हाई स्लिट बैकलेस गाउन को उन्होंने नी-हाई बूट्स के साथ पेयर किए हैं. 

मौनी रॉय ने इस लुक के लिए ऑरेंज कट-आउट बैकलेस ड्रेस पहनी है. इस थाई-हाई स्लिट ज्रेस को उन्होंने बड़े ईयररिंग्स के साथ पेयर किया है.

स्ट्रैपी डिटेलिंग और स्पार्कली हील्स वाली बैकलेस ब्लैक लेदर ड्रेस में नोरा फतेही का ग्लैमरस लुक सामने आया है. पार्टी नाइट के लिए यह लुक काफी अच्छा है.

प्रियंका चोपड़ा ने व्हाइट बैकलेस ड्रेस को प्लीजेंट तरीके से कैरी किया है. लाइट मेकअप, जूड़ा, ईयररिंग्स से उनका लुक अच्छा लगा है. प्रॉप्स के लिए कैमरे का यूज किया है.

जैकलीन ने इस फोटो में लाल तौलिये को लपेटा हुआ है. बोल्ड लुक के लिए बालों को रेट्रो स्टाइल में कैरी किया है और अपना डैवी मेकअप लुक मिनिमल रखा है.

कीर्ति सेनन ने इस लुक के लिए सेक्विन शॉर्ट स्लीव्स वाली बैकलेस ड्रेस पहनी है. ग्लैमरस लुक के लिए बालों को खुला रखा है और मेकअप के साथ बोल्ड रेड लिपस्टिक लगाई है.

उर्वशी रौतेला ने इस फोटो में मल्टीकलर बैकलेट फ्रॉक स्टाइल बैकलेस ड्रेस पहनी है. बालों को कर्ल किया हुआ है और पोनीटेल बनाया है.