By:Aajtak.in

बॉलीवुड हीरोइनों के समर लुक्स करें फॉलो, गर्मियों में दिखेंगी अधिक स्टाइलिश

गर्मियों का मौसम आ ही गया है. इस मौसम में गर्मी के कारण कौन सी ड्रेस में स्टाइलिश लग सकती हैं? इस बारे में बॉलीवुड हीरोइनों से सीख सकते हैं.

(Image credit: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसा समर लुक रखने के लिए उनकी कुछ ड्रेसेज को ट्राय कर सकती हैं.

(Image credit: Instagram)

ऑफ शोल्डर फुल स्लीव्स लाइट ऑरेंज मिनी ड्रेस में सारा अली खान को सोबर लुक मिला है. बालों में पोनीटेल लगाया है और लाइट मेकअप किया है जिसे आप भी फॉलो कर सकती हैं.

(Image credit: Instagram)

दिशा पटानी ने इस लुक में पिंक स्ट्रैप्ड मिनी ड्रेस पहनी है जिसमें पूरी ड्रेस में सिल्हुट बनी हुई हैं. गले में पेंडेंट और खुले बाल में काफी अच्छा लुक मिला है.

(Image credit: Instagram)

आलिया भट्ट की तरह शर्ट ड्रेसेस भी समय में कूल लुक देती हैं. अगर आप पेस्टल कलर की शर्ट ड्रेस पहनें तो आपका फैशन नेक्स्ट लेवल रहेगा.

(Image credit: Instagram)

वाणी कपूर की तरह स्ट्रैपी लॉन्ग वन पीस ड्रेस भी समर सीजन में स्टाइलिश लुक दे सकती है लेकिन ध्यान रखें पेस्टल या ब्राइट कलर ही यूज करें.

(Image credit: Instagram)

सॉटन कैमी ड्रेस इंडियन बॉडी टाइप के मुताबिक काफी परफेक्ट होती हैं. गर्मियों में मिनिमल अफॉर्ड और बेटर लुक के लिए इस ड्रेस को डेट नाइट पर पहन सकते हैं.

(Image credit: Instagram)

शिल्पा शेट्टी ने इस लुक में हैंड माइक्रो प्लीट रेड-पिंकिश साड़ी पहनी है जिसकी कीमत 25 हजार रुपये है. साक्षा और किन्नी कलेक्शन की रफल स्लीव्स और हाथ की कढ़ाई वाली ड्रेस वेकेशन के लिए परफेक्ट रहेगी.

(Image credit: Instagram)

जान्हवी कपूर ने इस फोटो में नियॉन कलर की हाई-लो ड्रेस पहनी है जो गर्मियों में काफी अच्छी लगती है. 

(Image credit: Instagram)

शनाया कपूर ने इस फोटो में गर्मियों के मौसम के मुताबिक, ब्राइट फ्लोरल कटआउट ड्रेस पहनी हुई है जो बेहद कूल लग रही है.

(Image credit: Instagram)