By: Aajtak.in

सारा अली खान से मानुषी छिल्लर तक ये हीरोइनें पहुंचीं कान्स, जानें कौन लगा सबसे खूबसूरत


76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज 16 मई 2023 को हो चुका है. इसमें कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हिस्सा लेती हैं.

कान्स फिल्म फेस्टिव 2023

(Credit: Instagram)

इस बार भी कई सारी एक्ट्रेसेस शानदार लुक में फेस्टिवल का हिस्सा बनेगीं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस पहुंचीं

(Credit: Instagram)

इस फेस्टिवल से कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का लुक सामने आया है जिसमें वह काफी प्यारी लग रही हैं.

(Credit: Instagram)

सभी का लुक देखने लायक है. तो आइए जानते हैं कि किसने क्या पहना?

(Credit: Instagram)

कान्स रेड कार्पेट पर सारा ने फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइनर लहंगा पहना था. 

(Credit: Instagram)

सारा अली खान

सारा ने अपने लहंगे को सिल्वर एम्बेलिशमेंट डिटेल्स और प्लंजिंग नेकलाइन वाले पेस्टल ब्लाउज के साथ पेयर किया था. 

(Credit: Instagram)

सारा का मैचिंग दुपट्टा उनके बालों के बन से जुड़ा था. दुपट्टे में व्हाइट सीक्वेंस की डिटेल्स और बॉर्डर पर ट्यूल डिटेल्स थीं.

(Credit: Instagram)


मानुषी ने कान्स फिल्म फेस्टिल में व्हाइट गाउन पहना था, जिसमें वह सिंड्रेला लग रही थीं. 

(Credit: Instagram)

मानुषी छिल्लर


मानुषी का लहंगा Fovari ब्रांड का था जो ईको फ्रेंडली था. उनका ड्रीमी गाउन पर रफल और कॉर्सेट डिटेलिंग थी.

(Credit: Instagram)


मानुषी ने अपने लुक को रेड नियॉन हील्स और ग्रीन स्टेटमेंट नेकपीस के साथ स्टाइल किया. 

(Credit: Instagram)


मानुषी ने इसे मिनिमल और एलिगेंट मेकअप रखा था. उन्होंने अपने डीवा लुक को स्लीक सॉफ्ट कर्ल्स के साथ पूरा किया. 

(Credit: Instagram)


ईशा गुप्ता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के दिन रेड कार्पेट पर अपनी भागीदारी दर्ज कराई.

(Credit: Instagram)

ईशा गुप्ता


ईशा ने रेड कार्पेट पर व्हाइट कलर का थाई-हाई स्लिट गाउन पहना था.

(Credit: Instagram)


व्हाइट गाउन की नेक को कॉलर और सॉफ्ट फूलों की लड़ी से हाइलाइट किया था. 

(Credit: Instagram)


गाउन में पीछे की ओर व्हाइट ट्रेन भी थी जिसने गाउन को और अट्रैक्टिव बनाया था.

(Credit: Instagram)