By: Aajtak.in

छोटे कपड़ों के कारण सरेआम शर्मिंदा हुई ये हसीनाएं! फैशन-स्टाइल पड़ गया भारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक डिजाइनर, स्टाइलिश और फैशनेबल ड्रेस पहनती हैं.

(Image credit: Instagram)

फैशनेबल हैं एक्ट्रेसेस 

कई बार एक्ट्रेसेस की हद से ज्यादा ग्लैमरस दिखने की चाहत उन पर भारी पड़ जाती है.

(Image credit: Instagram)

फैशन पड़ता है भारी

वे ड्रेस पहनने में तो अनकंफर्टेबल रहती ही हैं साथ ही साथ वह कई बार Oops मूमेंट यानी शर्मिंदगी का भी शिकार हो जाती हैं.

(Image credit: Instagram)

शर्मिंदगी का शिकार

ऐसी कौन सी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिन्हें ड्रेस के कारण ऊप्स मूमेंट का शिकार होना पड़ा उनके बारे में भी जान लीजिए.

(Image credit: Instagram)

आलिया को ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन ने उन्हें गोद में उठा लिया था जिस कारण उन्हें शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ा था.

(Image credit: Instagram)

आलिया भट्ट 

सोनम इंडस्ट्री की बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं. एक फंक्शन के दौरान उन्होंने काले रंग की ड्रेस पहनी थी लेकिन कैमरे में साइड पोज कैप्चर हो जाने के दौरान वह निप स्लिप का शिकार हो गई थीं.

(Image credit: Instagram)

सोनम कपूर

कुछ दिन पहले गौरी खान की जैकेट सड़क पर लगे पोल में फंस गई थी और वह तुरंत अपनी ड्रेस एडजस्ट करते देखी गई थीं.

(Image credit: Instagram)

गौरी खान

वर्कआउट के बाद जब जान्हवी टाइट शर्ट पहने थी तब उनकी शर्ट का बटन खुल गया था लेकिन उन्होंने अपनी ड्रेस एडजस्ट कर ली थी.

(Image credit: Instagram)

जान्हवी कपूर

एक ईवेंट के दौरान करीना कपूर के ब्लाउज की स्ट्रेप लूज हो गई थी फिर उन्होंने सेफ्टी पिन से उसे संभाला था.

(Image credit: Instagram)

करीना कपूर

दिशा पटानी ने कुछ समय पहले काले रंग की ट्रांसपैरेंट ड्रेस पहनी थी. फोटोज के दौरान उनके इनरवियर अधिक विजिबल हो गए थे.

(Image credit: Instagram)

दिशा पटानी

कैटरीना कैफ ने एक ईवेंट के दौरान काफी छोटी स्कर्ट पहनी थी जिस कारण वह वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गई थीं. 

(Image credit: Instagram)

कैटरीना कैफ

रैंप वॉक के दौरान गौहर खान को अपनी फटी हुई स्कर्ट का अहसास हुआ और वह ऊप्स मूमेंट का शिकार हुईं.

(Image credit: Instagram)

गौहर खान