बॉलीवुड में दो बहनों की एक ऐसी जोड़ी है जो हमेशा साथ में स्पॉट की जाती है. इन बहनों का नाम है नेहा शर्मा और आयशा शर्मा.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा और आयशा शर्मा दोनों ग्लैमरस, स्टाइल और फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं.
नेहा और आयशा शर्मा बेहद खूबसूरत भी हैं जिससे उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी होती हैं.
ये दोनों बहनें सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
दोनों बहने कभी बिकिनी में तो कभी शर्ट के बटन खोल कर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं.
नेहा ने जिम लुक में वन शोल्डर स्पोर्ट टॉप के साथ मैचिंग का लोअर कैरी किया है तो वहीं आयशा ने रेड स्पोर्ट ब्रा के साथ ब्लैक शॉर्ट कैरी किया है. दोनों ने जैकेट भी कैरी की है.
जैसलमेर में वेकेशन की इस फोटो में दोनों बहनों ने काफी प्लेजेंट ड्रेस कैरी की है. नेहा ने लाइट येलो तो आयशा ने लाइट स्काय ब्लू एप्रिन कैरी किया है.
जिम के बाहर हुई स्पॉट हुई शर्मा सिस्टर्स ने ग्रे और मरून रंग की को-ऑर्ड जिम ड्रेस कैरी की है.
आयशा ने ब्लू डेनिम जींस, ब्लैक बिकिनी के साथ पिंक ब्लेजर कैरी किया है तो वहीं नेहा ने पिंक-ब्लैक शेड वाली प्रिंटेड मिनी ड्रेस कैरी की है.
शर्मा सिस्टर्स ने इस फोटो में बैलून स्लीव्स वाला डॉटेड गाउन कैरी किया है. दोनों ने बालों को खुला रखा है और वे एंजॉय कर रही हैं.
वर्कआउट करने भी दोनों बहनें साथ जाती हैं जिस दौरान कई बार वे एक जैसी ड्रेस में नजर आती हैं.
नेहा ने इस फोटो शूट के समय ब्लैक और आयशा ने व्हाइट आउटफिट कैरी किया है. बालों को खुला रखा है और न्यूड मेकअप किया है.