बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की 6 फरवरी 2023 को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी हुई.
सोशल मीडिया पर Sid-Kiara के साथ ही उनकी मां Genevieve Jaffrey भी काफी वायरल हो रही है.
एक फोटो में जेनेविव लाइट पिंक और ऑरेंज डुअल शेड लहंगे में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने हैवी वर्क वाला ब्लाउज पहना है और गले में गोल्डन और ग्रीन कलर की ज्वेलरी पहनी हुई है.
फोटो में कियारा की मां जेनेविव काफी खूबसरत नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर कियारा अक्सर अपनी मां के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं.
कियारा आडवाणी की मां जेनेविव भी अपनी एक्ट्रेस बेटी की तरह ही बेहद स्टाइलिश और फिट हैं.
जेनेविव मूल रूप से स्कॉटलैंड की रहने वाली हैं और पेशे से एक टीचर रह चुकी हैं.
कियारा आडवाणी की मां जेनेविव काफी फैशनेबल है जिस कारण उनकी उम्र का पता लगाना काफी मुश्किल होता है.
जेनेविव एड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं लेकिन वह लाइम लाइट से दूर ही रहती हैं.