बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी होली के जश्न में पीछे नहीं रहीं. किसी ने फैमिली के साथ होली मनाई तो किसी ने होली पार्टी में जाकर.
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने होली पर एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनी. होली पर किसी का मॉडर्न तो किसी का देसी लुक छा गया.
तो आइए देखते हैं कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस के होली लुक्स..
कटरीना कैफ ने अपनी फैमिली के साथ होली मनाई. इस दौरान उन्होने पीले रंग का सलवार-सूट पहना था. नेचुरल ब्यूटी वाली कटरीना इस लुक में काफी सिंपल-सोबर लगीं.
शिल्पा शेट्टी ने अपने घर पर फूलों वाली होली खेली. उन्होंने इस दौरान प्रिंटेड लाल फ्रंट ओपन सूट के साथ व्हाइट स्टॉल और नेबी ब्लू प्रिंटेड प्लाजो कैरी किया था.
करिश्मा कपूर ने व्हाइट चिकनकारी वाला सूट पहना था. व्हाइट सूट पर लगे हुए कलर्स ने उन्हें काफी अच्छा लुक दिया.
सोहा अली खान ने होली के दौरान व्हाइट कलर का सूट पहना था और कमर पर लाल रंग का स्टॉल बांधा हुआ था. उनके पति कुणाल ने ब्लैक कैफरी और व्हाइट टी-शर्ट कैरी की थी.
शार्लिन चोपड़ा ने होली पार्टी में व्हाइट लहंगा-चोली पहनी थी. उसके साथ उन्होंने मिनिमल लुक के लिए एसेसरीज भी कैरी की थीं और बालों को खुला रखा था.
कियारा ने होली पर व्हाइट शर्ट के साथ व्हाइट ट्राउजर कैरी किया था. कैजुअल लुक के लिए बड़ा सा गॉगल्स भी लगाया था.
उर्वशी रौतेला ने होली पार्टी के लिए व्हाइट डिजाइनर सूट के साथ बड़े ईयररिंग्स और कंगन कैरी किए थे. बालों को खुला रखा था और गॉगल्स लगाया था.
शेफाली जरीवाला होली पर शॉर्ट्स में नजर आईं. उन्होंने व्हाइट शॉर्ट के साथ टीशर्ट कैरी की थी. लाइट ब्राउन पर्स कैसी किया था और उसमें मल्टीकलर दुपट्टा बंधा हुआ था.
शहनाज गिल ने होली पार्टी में ब्लैक कलर की फुल सलीव्स ओवर साइज टीशर्ट कैरी की थी और उसके साथ पजामा पहना हुआ था.
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने होली पर बॉर्डर वाली पीले रंग की ट्रांसपैरेंट साड़ी को डीप नेक स्लीवलेस स्ट्रैप वाले ब्लाउज के साथ कैरी किया था. गॉगल्स, ईयररिंग्स से उन्हें काफी अच्छा लुक मिला था.