दिशा पाटनी के टॉप बिकिनी लुक्स , बोल्डनेस ऐसी जिसने उड़ाए सभी के होश

दिशा पाटनी

दिशा पाटनी को बी टाउन की फिटेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक माना जाता है. 

दिशा पाटनी बोल्ड लुक

सोशल मीडिया पर दिशा अक्सर अपनी फिटनेस से जुड़ी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 

इसके अलावा दिशा बिकिनी में भी अपनी फोटोज शेयर करती हैं जो फैन्स को काफी पसंद भी आती हैं.

आज हम आपको दिशा पाटनी के कुछ टॉप बिकिनी लुक्स के बारे में बताने जा रहे जिसने फैन्स के होश उड़ा दिए.

इस फोटो में दिशा ने Calvin Klein ब्रांड की ग्रे कलर की बिकिनी पहनी हुई है. 

इस फोटो में दिशा ने ब्लैक और व्हाइट कलर की प्रिंटेड बिकिनी पहनी हुई है . दिशा की ये बिकिनी भी   Calvin Klein ब्रांड की ही है.

इस फोटो में दिशा ने ऑरेंज कलर की  नॉट वाली बिकिनी पहनी हुई है.

इस फोटो में दिशा ने ब्लैक कलर की हॉल्टर नेक बिकिनी पहनी हुई है. इस बिकिनी के ऊपर दिशा ने व्हाइट कलर का बाथरोब पहना हुआ है. 

इस फोटो में दिशा ने  Calvin Klein ब्रांड की ब्लैक कलर की वन शोल्डर बिकिनी पहनी हुई है.

इस फोटो में दिशा ने सिल्वर मैटेलिक फिनिश वाली वन शोल्डर बिकिनी पहनी हुई है. यह बिकिनी फेमस ब्रांड  Calvin Klein की है.

इस फोटो में दिशा ने व्हाइट कलर की स्ट्रैपलेस बिकिनी पहनी हुई है. 

इस फोटो में दिशा ने शाइनी ऑरेंज कलर की क्रिसक्रॉस बिकिनी पहनी हुई है.

इस फोटो में दिशा ने व्हाइट कलर की  बिकिनी पहनी हुई है. फोटो में दिशा समुद्र में एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं. 

इस फोटो में दिशा ने ब्लू कलर की स्ट्रैपलेस बिकिनी पहनी हुई है. इस फोटो में दिशा काफी बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं.