Image credit: Instagram
बॉलीवुड हीरोइनें कल रात मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं जिसमें सभी ने रेड कार्पेट पर काफी अच्छा लुक रखा.
Image credit: Instagram
अधिकांश बॉलीवुड हीरोइनों ने फंक्शन के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट को चुना था.
Image credit: Instagram
सभी हीरोइनों में से कौन सबसे सुंदर लगा, ये आप खुद डिसाइड कीजिए.
Image credit: Instagram
मलाइका अरोड़ा ने पर्ल-व्हाइट कलर की हैवी कढ़ाई वाली साड़ी पहनी थी जिसके साथ डीप नेकलाइन वाला स्लीवलेस क्रॉप्ड ब्लाउज कैरी किया था. साथ में कढ़ाई वाला बेल्ट, नेकलेस, हाई हील्स, अंगूठी और सेंटर-पार्टेड बन के साथ स्मोकी आई शैडो, चॉकलेट ब्राउन लिप शेड ने उन्हें ग्लैम लुक दिया था.
Image credit: Instagram
अनन्या पांडे ने अवार्ड में गोल्डन-बेज रंग का हैवी डिजाइनर लहंगा ऑफ-द-शोल्डर ब्रालेट के साथ कैरी किया था. उन्होंने मैचिंग कढ़ाई वाले दुपट्टे के साथ एथनिक लुक को निखारा था. रिंग, कंगन, हाई हील्स, जूड़ा, बिंदी, चोकर, मैचिंग झुमके और मिनिमल मेकअप से अपने ड्रेसअप को कंपलीट किया था.
Image credit: Instagram
शिल्पा शेट्टी ने जलपरी स्टाइल की ड्रेस पहनी थी. ग्रीन और लाल टच वाले सेक्विन से उनकी डार्क ब्लू कलर की ड्रेस काफी अच्छी लग रही थी. सुपर-क्रॉप्ड फुल-स्लीव ब्लाउज और एक लो-वेस्ट फ्लोर-लेंथ मरमेड स्कर्ट पहना था. रिंग्स, हैवी मेकअप और न्यूड लिप शेड से अपने आपको स्टाइल किया था.
Image credit: Instagram
रकुल प्रीत सिंह ने स्लीवलेस मेटलिक सिल्वर साड़ी पहनी थी जिसे स्ट्रैप वाली वाली मैचिंग के ब्लाउज के साथ कैरी किया था. झुमके, कंगन, रिंग्स, हाई हील्स के साथ उनका लुक और भी खूबसूरत लग रहा था.
Image credit: Instagram
मौनी रॉय ने ईवेंट में मैटेलिक सिल्वर फ्लोरल वर्क वाली व्हाइट नेट साड़ी पहनी थी जिसमें बॉर्डर और पल्लू पर हैवी वर्क था. स्लीवलेस ब्लाउज के साथ चोकर, मैचिंग ईयररिंग्स, रिंग्स, हाई हील्स, सेंटर-पार्टेड स्लीक बन, बोल्ड आई मेकअप, ग्लॉसी न्यूड लिप शेड ने उनके लुक को फिनिशिंग टच दिया था.
Image credit: Instagram
ईशा गुप्ता ने ईवेंट में हैवी वर्क वाली सिल्वर साड़ी में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. साड़ी को डीप नेकलाइन वाले मैचिंग के ब्लाउज, सिल्वल चोकर और रिंग्स के साथ पेयर किया था.
Image credit: Instagram
पूजा हेगड़े ने अनामिका खन्ना के कलेक्शन से एक सिल्वर और पर्ल व्हाइट रंग की ड्रेस चुनी. रेड-कार्पेट लुक में कट-आउट प्लंजिंग-नेक वाली जैकेट और फ्लेयर्ड शरारा पैंट था. बालों को आधा बांधा हुआ था. उन्हें हाई हील्स, लेयर्ड नेकलेस और मौवे लिप शेड के साथ शानदार लुक मिला था.
Image credit: Instagram
जरीन खान ने इवेंट में हाई नेक वाली बॉडी हगिंग वन पीस थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी. फुल स्लीव्स वाली ड्रेस के साथ उन्होंने रिंग्स, गोल्डन लॉन्ग कड़े का सेट और नेकलेस कैरी किया था. जरीन खान
Image credit: Instagram
शमिता शेट्टी ने लाइट पिंक कलर की नेट वाली साड़ी पहनी थी जिस पर सेक्विन से फ्लॉवर बने हुए थे. टैंक टॉप स्टाइल के मैचिंग वाले ब्लाउज के साथ उन्होंने लंबे ईयरिंग्स पहने थे और लाइट मेकअप के साथ पिंक लिपस्टिक लगाई थी. जरीन खान
Image credit: Instagram
सान्या मल्होत्रा ने ईवेंट में ब्लैक नेट वाली डिजाइनर साड़ी पहनी थी जिसे उन्होंने व्हाइट-ब्लैक शॉर्ट स्लीव्स वाले डिजाइनर ब्लाउज के साथ पेयर किया था. साड़ी में व्हाइट सेक्विन और बॉर्डर लगी थी. कानों में सिर्फ टॉप्स कैरी किए थे और मेकअप बिल्कुल सिंपल था.जरीन खान
Image credit: Instagram
एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने भी ब्लैक कलर की नेट वाली साड़ी पहनी थी. साथ में फुल स्लीव्स वाला सिल्वर सेक्विन से डेकोरेट ब्लाउज कैरी किया था. कानों में ईयरिंग्स कैरी किए थे और लाइट मेकअप, बिंदी, चोटी ने उनके लुक को काफी सुंदर बनाया था.
Image credit: Instagram