22 January 2023 By: Aajtak.in

अरबपति हैं कुमार मंगलम बिड़ला की 28 साल की बेटी, स्टाइल में देती हैं हीरोइनों को मात

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी का नाम अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) है.

(Credit: Instagram/Ananyabirla)

अनन्या बिड़ला बिजनेसमैन के साथ फेमस आर्टिस्ट भी हैं. उनके म्यूजिक शोज भी होते हैं जिससे उनकी फैन फॉलोइंग काफी अधिक है.

(Credit: Instagram/Ananyabirla)

अनन्या के कई म्यूजिक एल्बम भी रिलीज हो चुके हैं. ड्रम, संतूर, गिटार, कीबोर्ड समेत कई इंस्ट्रूमेंट अनन्या प्ले करती हैं.

(Credit: Instagram/Ananyabirla)

Forbesindia 2018 के मुताबिक, अनन्या बिड़ला की कुल संपत्ति 11.8 अरब डॉलर है. हालांकि यह आंकड़े 4 साल पुराने हैं.

(Credit: Instagram/Ananyabirla)

28 साल की अनन्या बिड़ला की पढ़ाई इंग्लैंड से हुई है और वह असल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं.

(Credit: Instagram/Ananyabirla)

अनन्या को हमेशा लेटेस्ट फैशन फॉलो करते हुए देखा गया है. कई बार उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वह जो भी पहनती हैं वह ट्रेंडी हो जाता है.

(Credit: Instagram/Ananyabirla)

इस फोटो में अनन्या ने फुल स्लीव्स रेड बॉडी कॉन ड्रेस पहनी हुई है. बालों को खुला करके दाईं ओर रखा है और नेकलेस-ईयररिंग्स का सेट पहना है.

(Credit: Instagram/Ananyabirla)

फंकी लुक के लिए अनन्या ने इस फोटो में ओवरसाइज ब्लैक टेक्सचर्ड टीशर्ट पहनी है. जिसमें उन्हें कैजुअल लुक मिला है.

(Credit: Instagram/Ananyabirla)

अनन्या एथनिक ड्रेस में भी बेहद प्यारी लगती हैं. इस व्हाइट और ब्राउन डिजाइनर सूट में अनन्या काफी सुंदर लग रही हैं.

(Credit: Instagram/Ananyabirla)

 कैजुअल स्पोर्टी लुक के लिए अनन्या ने ब्लू शेड का टैंक टॉप, डेनिम शर्ट और जींस कैरी किया है. सुनहरे बालों को खुला छोड़ा हुआ है. 

(Credit: Instagram/Ananyabirla)

वेकेशन लुक के लिए अनन्या ने व्हाइट को-ऑर्ड सेट के ऊपर ब्लैक ब्लैजर कैरी किया है. बालों को खुला रखा है और एक ब्राउन बैग कैरी किया है.

(Credit: Instagram/Ananyabirla)

डेनिम शॉर्ट्स, पिंक ब्रा के ऊपर लायन प्रिंट की शर्ट कैरी की है जिसे ओपन रखा हुआ है. पिंक हील्स ने लुक को बढ़ा दिया है.

(Credit: Instagram/Ananyabirla)