अनन्या बिड़ला बिजनेसमैन के साथ फेमस आर्टिस्ट भी हैं. उनके म्यूजिक शोज भी होते हैं जिससे उनकी फैन फॉलोइंग काफी अधिक है.
(Credit: Instagram/Ananyabirla)अनन्या के कई म्यूजिक एल्बम भी रिलीज हो चुके हैं. ड्रम, संतूर, गिटार, कीबोर्ड समेत कई इंस्ट्रूमेंट अनन्या प्ले करती हैं.
(Credit: Instagram/Ananyabirla)Forbesindia 2018 के मुताबिक, अनन्या बिड़ला की कुल संपत्ति 11.8 अरब डॉलर है. हालांकि यह आंकड़े 4 साल पुराने हैं.
(Credit: Instagram/Ananyabirla)28 साल की अनन्या बिड़ला की पढ़ाई इंग्लैंड से हुई है और वह असल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं.
(Credit: Instagram/Ananyabirla)अनन्या को हमेशा लेटेस्ट फैशन फॉलो करते हुए देखा गया है. कई बार उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वह जो भी पहनती हैं वह ट्रेंडी हो जाता है.
(Credit: Instagram/Ananyabirla)इस फोटो में अनन्या ने फुल स्लीव्स रेड बॉडी कॉन ड्रेस पहनी हुई है. बालों को खुला करके दाईं ओर रखा है और नेकलेस-ईयररिंग्स का सेट पहना है.
(Credit: Instagram/Ananyabirla)फंकी लुक के लिए अनन्या ने इस फोटो में ओवरसाइज ब्लैक टेक्सचर्ड टीशर्ट पहनी है. जिसमें उन्हें कैजुअल लुक मिला है.
(Credit: Instagram/Ananyabirla)अनन्या एथनिक ड्रेस में भी बेहद प्यारी लगती हैं. इस व्हाइट और ब्राउन डिजाइनर सूट में अनन्या काफी सुंदर लग रही हैं.
(Credit: Instagram/Ananyabirla)कैजुअल स्पोर्टी लुक के लिए अनन्या ने ब्लू शेड का टैंक टॉप, डेनिम शर्ट और जींस कैरी किया है. सुनहरे बालों को खुला छोड़ा हुआ है.
(Credit: Instagram/Ananyabirla)वेकेशन लुक के लिए अनन्या ने व्हाइट को-ऑर्ड सेट के ऊपर ब्लैक ब्लैजर कैरी किया है. बालों को खुला रखा है और एक ब्राउन बैग कैरी किया है.
(Credit: Instagram/Ananyabirla)डेनिम शॉर्ट्स, पिंक ब्रा के ऊपर लायन प्रिंट की शर्ट कैरी की है जिसे ओपन रखा हुआ है. पिंक हील्स ने लुक को बढ़ा दिया है.
(Credit: Instagram/Ananyabirla)