रुबीना दिलैक ने साड़ी के पल्लू को ब्लाउज के नीचे छिपाया, लोगों ने कर दी बिकनी से तुलना
रुबीना दिलैक अपनी स्टाइलिंग को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.
PC:Instagram
उनके स्टाइल और फैशन पर फैन्स की भी खूब नजर रहती है.
PC:Instagram
रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
PC:Instagram
वो आए दिन एक से बढ़कर एक ड्रेसेस में अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं.
PC:Instagram
उनकी स्टाइलिंग की कई बार तारीफ भी हुई है लेकिन हाल ही में उन्हें अपनी ड्रेसिंग के लिए ट्रोल होना पड़ गया.
PC:Instagram
रुबीना का एक विडियो सामने आया जिसमें वो गोल्डन ब्लाउज के साथ आर्कटिक ब्लू कलर की साड़ी पहने दिखीं.
PC:Instagram
यह साड़ी काफी सुंदर थी जिसके साथ उन्होंने डीप नेक ब्लाउज पहना था. इस स्लीवलेस ब्लाउज पर खूबसूरत मैचिंग लेस लगी थी.
PC:Instagram
लेकिन साड़ी के पल्लू को रुबीना ने ब्लाउज के ऊपर डालने के बजाय उसके अंदर डाल रखा था.
PC:Instagram
इसमें वो काफी सुंदर लग रही थीं लेकिन कई लोगों को उनका यह लुक पसंद नहीं आया.
PC:Instagram
एक यूजर ने लिखा, ''क्या मतलब है ऐसी साड़ी का, इनकी साड़ी और बिकनी में कोई फर्क नहीं लग रहा''
PC:Instagram
रूबीना ने साड़ी और ब्लाउज के साथ मैच करती हुई ईयररिंग्स, ब्रेसलेट और अंगूठी भी पहनी थी.
PC:Instagram
ये भी देखें
मिनी ड्रेस और हील्स में सारा तेंदुलकर का ग्लैमरस लुक, क्यूट स्माइल पर फिदा हुए फैंस
जन्माष्टमी पर अपनाना है 'राधा रानी' जैसा लुक? इन बातों का रखें ध्यान
महंगे आउटफिट्स छोड़ चिकनकारी कुर्ता पहन सारा ने मनाया बर्थडे, खास लॉकेट ने खींचा ध्यान
मां बनने के महज 60 दिन बाद फैट टू फिट हुईं एक्ट्रेस! पतली स्ट्रिप वाले सूट में छाईं