अंबानी की पार्टी में ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंचीं भूमि पेडनेकर, लोगों ने बताया नासा का रॉकेट
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की लॉन्चिंग सेरेमनी में शामिल हुईं भूमि पेडनेकर को अपनी ड्रेसिंग के लिए बुरी तरह ट्रोल होना पड़ा.
PC: Instagram
भूमि यहां 3डी मेटैलिक बॉल गाउन पहनकर पहुंचीं थीं.
PC: Instagram
इस बॉल गाउन में हैवी एम्ब्रॉयडरी और लोअर एरिया में हैवी फ्रिल्स लगे थे.
PC: Instagram
इस ऑफ शोल्डर गाउन के अपर एरिया पर भी फूलों वाली हैवी एम्ब्रॉयडरी थी.
PC: Instagram
उन्होंने खूबसूरत ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर ज्वैलरी और मैचिंग माथापट्टी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.
PC: Instagram
भूमि ने बालों को खुला छोड़ा था. उन्होंने होठों पर न्यूड लिपस्टिक और आंखों को स्मोकी लुक दिया था.
PC: Instagram
उन्होंने हाथों पर ड्रेस से मैच करता हुआ मेटैलिक नेलपेंट लगाया था.
PC: Instagram
इस ड्रेस में भूमि काफी सुंदर लग रही थीं. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने उनकी तारीफ की और एक हार्ट इमोजी बनाते हुए लिखा, 'अब बस भी करो'
PC: Instagram
लेकिन लोगों को उनकी ड्रेस पसंद नहीं आई. एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''लगता है नासा ने नया रॉकेट लॉन्च किया है.''
PC: Instagram
ये भी देखें
राधिका अंबानी ने SRK संग किया जबरदस्त डांस, वाइट ड्रेस में 'छम्मक छल्लो' बन की मस्ती, VIDEO
मां बनने के महज 60 दिन बाद फैट टू फिट हुईं एक्ट्रेस! पतली स्ट्रिप वाले सूट में छाईं
फूलों से बनी साड़ी पहन 'परम सुंदरी' लगीं जाह्नवी कपूर, डीप नेक ब्लाउज में ढाया कहर
रक्षाबंधन पर पहनें Surbhi Jyoti जैसे ये ट्रेंडी इयररिंग्स, भाई भी करेगा तारीफ