भूमि पेडनेकर हाल ही में उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंची थीं और वहां से फोटो शेयर किए.
भूमि के बाजू में एक लड़की खड़ी थी जो दिखने में हूबहू उनके जैसी दिख रही थी. फोटो के बाद सोशल मीडिया पर लोग जानने के लिए उत्सुक दिखे कि आखिर ये लड़की है कौन?
दरअसल, भूमि पेडनेकर के बाजू में खड़ी उनकी हमशक्ल उनकी बहन है जिनका नाम समीक्षा पेडनेकर है.
समीक्षा पेडनेकर 31 साल की हैं और पेशे से लॉयर और आंत्रेपेन्योर हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
समीक्षा और भूमि ने कई ऐसी फोटोज शेयर की हुई हैं जिसमें वह दोनों हमशक्ल लग रही हैं और उन्हें पहचानना मुश्किल है.
समीक्षा अपनी बहन की तरह ही खूबसूरती और फैशन के मामले में काफी आगे हैं. अगर यकीन ना हो तो आगे की स्लाइड्स देखें.
भूमि ने इस फोटो में स्टैप वाली डीप नेक व्हाइट मिनी ड्रेस पहनी है तो वहीं समीक्षा ने ब्लैक मिनी ड्रेस कैरी की है. दोनों बहनों ने बालों को स्ट्रेट किया है, न्यूड मेकअप किया है और ब्लैक गॉगल्स लगाया है.
भूमि और समीक्षा ने इस फोटो में पिंक ड्रेस पहनी है. भूमि की ड्रेस ऑफशोल्डर है जिसमें आगे की ओर सिल्हूट बनी हुई हैं. वही समीक्षा की ड्रेस स्ट्रैप वाली है जिसमें शोल्डर पर गांठ बनी हुई है.
भूमि और समीक्षा दोनों ने इस फोटो में पेस्टल कलर की ड्रेस पहनी है. भूमि ने लहंगा-चोली तो समीक्षा ने डिजाइनर सलवार-सूट पहना है. खुले बाल, एसेसरीज और लाइट मेकअप से काफी अच्छा लुक मिला है.
भूमि और समीक्षा दोनों ने इस फोटो में लहंगा-चोली पहनी है. समीक्षा ने महरून रंग की तो भूमि ने फ्लोरल प्रिंट वाला आउटफिट कैरी किया है. एसेसरीज, खुले बाल और मेकअप से लुक निखरकर आया है.
भूमि ने इस फोटो में पीले हाई थाई स्लिट स्कर्ट के साथ बैलून स्लीव्स वाला स्क्वॉयर नेक टॉप पहना है तो वहीं समीक्षा ने सीक्विन नेक वाले पिंक स्लीवलेस टॉप के साथ ब्लैक ट्राउजर कैरी किया है.