16 January 2023 By: Aajtak.in

आम्रपाली दुबे ने ये ड्रेस पहन दिखाया बेबी बंप, प्रेग्नेंसी लुक देख चौंके फैंस

(Credit: Instagram/Amrapalidubey)

आम्रपाली दुबे का नाम भोजपुरी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस में आता है.

आम्रपाली के फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल की हमेशा ही तारीफ होती है. इस बार उन्होंने ब्लैक सलवार सूट में जलवा बिखेरा.

(Credit: Instagram/Amrapalidubey)

हाल ही में आम्रपाली दुबे ने कुछ फोटोज शेयर की हैं जिन्हें देखकर उनके फैंस शॉक्ड हो गए हैं.

(Credit: Instagram/Amrapalidubey)

दरअसल, आम्रपाली दुबे ने जो फोटो शेयर की हैं उसमें वह सलवार सूट पहनी हैं और अपना बेबी बंप दिखा रही हैं.

(Credit: Instagram/Amrapalidubey)

इन फोटो में आम्रपाली दुबे ने ब्लैक रंग का फ्लोरल प्रिंट वाला सलवार सूट पहना है. 

(Credit: Instagram/Amrapalidubey)

घेर वाले इस ब्लैक फ्लोरल सलवार सूट के साथ मैचिंग की चुन्नी कैरी की है और बालों को खुला छोड़ा है.

(Credit: Instagram/Amrapalidubey)

एसेसरीज में आम्रपाली ने मंगलसूत्र पहना है और लाल चूड़ी पहनी हैं. मांग सिंदूर और बिंदी से उनकी सुंदरता और बढ़ गई है.

(Credit: Instagram/Amrapalidubey)

आम्रपाली दुबे ने कैप्शन में बताया है कि यह उनकी आने वाली फिल्म का लुक है.

(Credit: Instagram/Amrapalidubey)

आम्रपाली ने इस लुक के साथ एक स्टोरी शेयर की जिसमें उनको बधाई देने वालों के लिए मैसेज दिया है.

(Credit: Instagram/Amrapalidubey)

आम्रपाली पहले भी कई बार पहले भी सलवार सूट पहनकर छा चुकी हैं. जैसे इस फोटो में आम्रपाली ने गुलाबी रंग का सलवार सूट पहना है जिसमें सिल्वर लेस लगी हुई है.

(Credit: Instagram/Amrapalidubey)

आम्रपाली ने इस  लुक के लिए पर्पल रंग का फुल स्लीव्स घेर वाला सलवार सूट पहना है. साथ में उन्होंने गुलाबी रंग का दुपट्टा कैरी किया है और बालों में क्लचर लगाया है.

(Credit: Instagram/Amrapalidubey)

पोल्का डोट्स वाले ब्लैक डीप नेक सलवार सूट में आम्रपाली काफी खूबसूरत लगी हैं. फिल्म में रोल के लिए उन्होंने मंगलसूत्र पहना है और मांग में सिंदूर लगाया है.

(Credit: Instagram/Amrapalidubey)