By: Aajtak.in
पहली बार फिल्मफेयर और फेमिना ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री,स्पोर्ट, लिट्रेचर और म्यूजिक में योगदान वाले लोगों के लिए एक फंक्शन रखा.
Credit: Instagram
इस फंक्शन का आयोजन लखनऊ में हुआ जिसमें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक से बढ़कर एक हीरोइन नजर आईं.
Credit: Instagram
कई हीरोइनें इतनी अच्छी लग रही थीं कि उन्होंने सारी लाइम लाइट बटोर ली.
Credit: Instagram
तो आइए देखते हैं, किस हीरोइन का लुक रहा सबसे शानदार.
Credit: Instagram
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने शाइनिंग वाला एथनिक लुक अपने लिए चुना.
Credit: Instagram/Filmfare
रानी ने फ्लोई लहंगा, स्कर्ट के साथ लंबी जैकेट कैरी की थी. बालों को कर्ल किया था और हैवी मेकअप से उन्हें ग्लैम लुक मिला था.
मोनालिसा ने रोज पिंक कलर की सॉटन की थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी.
Credit: Instagram/Filmfare
मिनिमल एसेसरीज के साथ मोनालिसा ने डिजाइनर ईयररिंग्स पहने थे, बालों में बन बनाया था और लाइट मेकअप किया था.
Credit: Instagram/Filmfare
भोजपुरी एक्ट्रेस मधु शर्मा ने ग्लिटर वाली फुल स्लीव्स ब्लैक बॉडी कॉन ड्रेस पहनी थी.
Credit: Instagram/Filmfare
ब्लैक ड्रेस के साथ उन्होंने मिनिमल एसेसरीज कैरी की थी और लाइट मेकअप से अपने लुक को कंपलीट किया था.
Credit: Instagram/Filmfare
एक्ट्रेस आकांक्षा मलिक भी अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं जिसमें उन्होंने ब्लैक ड्रेस पहनी थी.
Credit: Instagram/Filmfare
ब्लैक लॉन्ग स्कर्ट के साथ आकांक्षा ने डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज और मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया था. बालों को खुला रखा था और मिनिमल मेकअप किया था.
Credit: Instagram/Filmfare
भोजपुरी एक्ट्रेस रिंकू घोष ने भी फंक्शन नाइट पर ब्लैक लुक रखा.
Credit: Instagram/Filmfare
रिंकू घोष ने ब्लैक साड़ी के साथ ग्लिटर वाला फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया था. लाइट मेकअप के साथ बालों को आगे की ओर खुला रखा था.
Credit: Instagram/Filmfare