पवन सिंह से खेसारी लाल तक स्टाइलिश लुक में दिखे भोजपुरी हीरो, लगे हैंडसम

18 July 2023

By: Aajtak.in

फिल्मफेयर और फेमिना के इवेंट में स्पोर्ट, लिट्रेचर और म्यूजिक में योगदान वाले लोगों के साथ एक्टर और एक्ट्रेस भी शामिल हुए.

भोजपुरी फिल्म और लिट्रेचर

Credit: Instagram

लखनऊ में हुए इस इवेंट में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स भी पहुंचे.

Credit: Instagram

बोजपुरी हीरो भी पहुंचे

भोजपुरी एक्टर्स इस इवेंट में स्टाइल बनकर पहुंचे थे.

Credit: Instagram

इवेंट में कौन सा भोजपुरी स्टार सबसे हैंडसम लगा, इस बारे में जान लीजिए.

Credit: Instagram

पवन सिंह ने इवेंट में व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू सूट पहना था. थ्री पीस सूट को उन्होंने थोड़े कैजुअल लुक के लिए फ्रंट ओपन स्टाइल में पहना था. लाल तिलक लगाया था, गले में गोल्ड चैन पहनी थी और अंगूठी भी पहनी थीं.

पवन सिंह

Credit: Instagram/Filmfare

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी ऑल ब्लैक लुक में इवेंट में पहुंचे. उन्होंने ब्लैक डिजाइनर ब्लैजर के साथ शानिंग वाले लोफर्स और ब्लैक पैंट कैरी किया था. क्लीन शेव में वह डैशिंग लग रहे थे.

खेसारी लाल यादव

Credit: Instagram/Filmfare

चिंटू पांडे ने ब्लैक फ्रंट ओपन ब्लैजर कैरी किया था. व्हाइट शर्ट के साथ ग्रे पैंट और ब्लैक बेल्ट ने उनके लुक को कंपलीट किया था.

चिंटू पांडे

Credit: Instagram/Filmfare

रवि किशन का लुक सबसे अलग था. उन्होंने ऑरेंज रंग की इंडोवेस्टर्न ड्रेस पहनी थी. साथ में ब्लैक पैंट, शानिंग वाले शूज और गॉगल्स कैरी किया था.

रवि किशन

Credit: Instagram/Filmfare

मनोज तिवारी ने अपने लुक को ट्रेडिशनल रखा था. ब्लू कलर के शॉर्ट कुर्ते और पजामे के साथ उन्होंने मोजड़ी कैरी की थीं.

मनोज तिवारी

Credit: Instagram/Filmfare

एक्टर यश कुमार ने भी डिजाइनर सूट कैरी किया था. ब्लैक शानिंग वाले ब्लैजर को उन्होंने फ्रंट से ओपन रखा था. फैंस को उनका लुक कुछ खास पसंद नहीं आया. 

यश कुमार

Credit: Instagram/Filmfare