काजल राघवानी ने मात्र 16 साल की उम्र में गुजराती फिल्मों से करियर की शुरुआत की थी.
(Credit: Instagram/Kajalraghwani)काजल राघवानी ने कई फिल्में की हैं जो सुपरहिट रही हैं. फिल्म 'भोजपुरिया राजा' का गाना 'छलकता हमरो जवनिया ए राजा' हिट रहा और उसके 470 मिलियन से अधिक व्यूज हैं.
(Credit: Instagram/Kajalraghwani)काजल राघवानी बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल हैं. वह इंडियन ड्रेस के साथ-साथ वेस्टर्न ड्रेस में भी काफी खूबसूरत लगती हैं.
(Credit: Instagram/Kajalraghwani)काजल राघवानी को हमेशा मूवीज में इंडियन ड्रेस में ही देखा होगा तो आइए उनके वेस्टर्न लुक भी देख लीजिए.
(Credit: Instagram/Kajalraghwani)काजल राघवानी ने इस क्लिप में डीप नेक स्लीवलेस फ्लोरल प्रिंट वाली मिनी ड्रेस पहनी है जिसमें वह काफी अच्छी लग रही हैं.
(Credit: Instagram/Kajalraghwani)काजल राघवानी ने इस फोटो में ब्लैक जंप सूट पहना है. साथ में उन्होंने क्रीम कलर की हील्स कैरी की हैं और गॉगल्स लगाया हुआ है.
(Credit: Instagram/Kajalraghwani)काजल ने इस फोटो में डेनिम जींस के साथ फुल स्लीव्स की ब्लैक टीशर्ट कैरी की है. बालों को खुला रखा है जिससे काफी कूल लुक मिला है.
(Credit: Instagram/Kajalraghwani)डार्क ग्रीन स्कर्ट के साथ काजल ने ब्लैक हाईनेक टॉप कैरी किया है जिसकी स्लीव्स नेट वाली हैं. ब्लैक बैग और व्हाइट फुटवियर ने उनके लुक को बढ़ाया है.
(Credit: Instagram/Kajalraghwani)डेनिम जींस, मल्टीकलर टॉप और ओवरकोट के साथ काजल राघवानी ने बालों को खुला रखा है.
(Credit: Instagram/Kajalraghwani)काजल राघवानी ने इस फोटो में डीप नेक नेवी ब्लू कलर मिनी ड्रेस पहनी हुई है. बालों को कर्ल करके खुला छोड़ा है और न्यूड मेकअप किया है.
(Credit: Instagram/Kajalraghwani)शिमरी मिनी ड्रेस में काजल राघवानी बेहद ग्लैमरस लगी हैं. बालों को कर्ल करके खुला थोड़ा और कान में बड़े ईयररिंग्स पहने हैं.
(Credit: Instagram/Kajalraghwani)