अपनाएं ये टिप्स, पतले बाल दिखेंगे घने और सुंदर 

By: Meenakshi Tyagi 
20th November 2021

आजकल ज्यादातर लोग पतले बालों की समस्‍या से जूझ रहा है. पतले बालों का हेयरस्‍टाइल बनाना थोड़ा मुश्किल होता है और इन्हें खुला रखना भी अच्छा नहीं दिखता.

ऐसे में आप कुछ ब्यूटी हैक्स की मदद से अपने पतले बालों को घना दिखा सकती हैं. इन टिप्स के इस्तेमाल से आपके बालों का वॉल्यूम बढ़ा हुआ दिखेगा. 

पतले बालों को तुरंत घना दिखाने के लिए इन्हें उल्टा कॉम्ब करें. आप पीछे से आगे की तरफ बालों में कंघी करें. 

इसके बाद बालों को अपने अनुसार लुक दें. इससे बाल घने और सुंदर दिखेंगे. 

बालों को स्टाइल करने के बाद हेयर स्प्रे करें. इससे आपके बाल घने भी दिखेंगे और हेयर स्टाइल भी बाउंसी दिखेगा.

आप चाहें तो अपने बालों की पफ हेयर स्टाइल बनाकर हेयर स्प्रे कर सकती हैं. इससे बाल घने दिखाई देंगे. 

आप अपने बालों को बाउंसी दिखाने के लिए लेफ्ट हैंड साइड से मांग निकालें. अपनी हेयर स्टाइल को रोजाना चेंज करें. 

इसके अलावा, बालों को घना दिखाने के लिए आप लेयर कट करवा सकती हैं. 

बालों को घना दिखाने के लिए रोलर ब्रश की मदद से बालों को कॉम्ब करें और ड्रायर से ब्लो ड्राई करें. 

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...