रैपर बादशाह करने वाले हैं दूसरी शादी! बेहद स्टाइलिश हैं उनकी होने वाली पत्नी, देखें Photos

जल्द शादी करेंगे बादशाह

इंडियन रैपर-सिंगर बादशाह दूसरी शादी करने जा रहे हैं. बादशाह अपनी गर्लफ्रेंड ईशा रिखी संग शादी करने वाले हैं. 

बादशाह की दूसरी शादी

37 साल के बादशाह की ये दूसरी शादी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बादशाह अप्रैल 2023 में शादी करेंगे. 

 ईशा रिखी चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं. ईशा और बादशाह एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं.

ईशा पंजाबी फिल्मों की काफी जानी मानी एक्ट्रेस हैं और खूबसूरत होने के साथ ही काफी फैशनेबल भी हैं. 

सोशल मीडिया पर ईशा काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है.

फोटोज में देखिए ईशा रिखी के कुछ फैशनेबल लुक- 

इस फोटो में ईशा ने पिंक कलर की A लाइन मिड थाई लेंथ ड्रेस पहनी हुई है. इस ड्रेस में ईशा काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

इस फोटो में ईशा ने वेलवेट की मरून कलर की वी नेक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है. इस ड्रेस में एक साइड हाई स्लिट है.

इस फोटो में ईशा ने डीप ऑफ शोल्डर व्हाइट कलर का फ्रिल टॉप पहना है. इस टॉप को ईशा ने लाइट ब्लू कलर की रिप्ड डेनिम जीन्स के साथ पेयर किया है. 

इस फोटो में ईशा ने ब्लैक कलर का लहंगा और चोली पहनी हुई है. ब्लैक कलर ईशा पर काफी ज्यादा जच रहा है. 

इस फोटो में ईशा ने व्हाइट और ब्लू कलर की कॉटन प्रिंटेड साड़ी पहनी हुई है. साड़ी में ईशा काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.