देसी लुक में ग्लैमर का तड़का लगा देंगी ये बैकलेस ब्लाउज डिजाइन... सब पूछेंगे 'कहां से बनावाया'

15 September 2023

By: Mradul SIngh Rajpoot

शादी या त्योहारों का सीजन आते ही हर लड़की अपने लिए ट्रेडिशनल ड्रेस सिलेक्ट की तैयारी शुरू कर देती है.

ट्रेडिशनल ड्रेस लड़कियों की पसंद

Image credit: Instagram/Sukhmani Gambhir

ट्रेडिशनल ड्रेस में लहंगा या साड़ी हर लड़की की पसंद होती है. लहंगा और साड़ी और भी खूबसूरत तब लगते है, जब उसके साथ में डिजाइनर चोली या ब्लाउज पहना जाए.

लहंगा या साड़ी हैं बेस्ट

Image credit: Instagram/Sukhmani Gambhir

नवरात्रि में गरबा, दीपावली और फिर शादी का सीजन आने ही वाला है, अगर आप भी अपने ट्रेडिशनल लुक में ग्लैमर का तड़का लगाना चाहती हैं तो आप फैशन इंफ्लूएंसर सुखमनी गंभीर के बैकलेस ब्लाउज डिजाइन ट्राय कर सकती हैं.

Image credit: Instagram/Sukhmani Gambhir

लहंगे के साथ ये मिनिमल स्ट्रैप वाला ओपन बैक ब्लाउज काफी अच्छा लगता है. इस ब्लाउज में दो स्ट्रैप से कंधे पर सपोर्ट दिया गया है और नीचे की फिटिंग के लिए गांठ लगाई गई है.

Image credit: Instagram/Sukhmani Gambhir

ये वाली ब्रालेट स्टाइल ऑफ शोल्डर बैकलेस ब्लाउज डिजाइन में स्ट्रैप या स्लीव्स नहीं होतीं. इसमें पीछे की ओर शूज स्टाइल डोरी होती है और इसी से ब्लाउज की फिटिंग दी जाती है.

Image credit: Instagram/Sukhmani Gambhir

वाइड स्ट्रैपी बैकलेस ब्लाउज को साड़ी के साथ पहनना काफी अच्छा रहेगा. इस ब्लाउज डिजाइन में शोल्डर और बैक पर 3 स्ट्रैप होते हैं, जिन्हें लूज-टाइट करके सही फिटिंग मिलती है.

Image credit: Instagram/Sukhmani Gambhir

मल्टीपल डोरी बैकलेस ब्लाउज स्टाइल लहंगा के साथ अच्छा लगता है. इस स्लीवलेस ब्लाउज में शोल्डर पर स्ट्रैप होते हैं और पीछे की ओर डोरी को बांधकर फिटिंग मिलती है.

Image credit: Instagram/Sukhmani Gambhir

इनवर्ट हार्ट शेप डिजाइन में बैक साइड एक उल्टा हार्ट शेप होता है. फिटिंग के लिए ऊपर और नीचे डोरी या हुक लगाया जाता है. यह डिजाइन साड़ी-लहंगा के साथ अच्छी लगेगी. चाहें तो इसमें लटकन भी लटका सकती हैं जिससे और अच्छा लुक मिलेगा.

Image credit: Instagram/Sukhmani Gambhir

सिंगल स्ट्रैप वाली इस बैकलेस ब्लाउज डिजाइन को आज के समय में सबसे अधिक पसंद किया जाता है. इसमें नीचे की तरफ एक मीडियम चौड़ाई का स्ट्रैप होता है और उसे गांठ लगाकर फिट किय़ा जाता है.

Image credit: Instagram/Sukhmani Gambhir

स्ट्रैपी लटकन ब्लाउज में आप प्रॉप्स का यूज कर सकते हैं. लहंगा के साथ यह डिजाइन काफी अच्छे होते हैं. ब्लाउज के ऊपरी हिस्से को डोरी से बांधा जाता है और उसमें लटकन लटकाई जाती है.

Image credit: Instagram/Sukhmani Gambhir

मल्टी नॉट बैकलेस ब्लाउज स्टाइल थोड़ा कम पसंद किया जाता है. कई लड़कियों इस ब्लाउज स्टाइल में लटकन भी लटकाती हैं.

Image credit: Instagram/Sukhmani Gambhir

लेटेस्ट अल्ट्रा वाइड वी शेप स्ट्रैप ब्लाउज साड़ी के साथ अच्छा लगता है. स्ट्रैप पर सीक्वेंस लगे हो सकते हैं या उस पर कोई प्रिंट बना हो सकता है.

Image credit: Instagram/Sukhmani Gambhir

डोरी वाला फुल बैकलेस ब्लाउज आजकल काफी चलन में है. इसमें स्ट्रैप नहीं होते, सिर्फ डोरी होती है जिसमें नेक से लेकर पूरी पीठ को कवर करते हुए नीचे की तरफ गांठ बांधी जाती है.

Image credit: Instagram/Sukhmani Gambhir

हाफ ओपन बैकलेस ब्लाउज की तरह आप भी इस स्टाइल को अपना सकती हैं. इसमें नीचे का बैक ओपन रहता है और उसमें फिटिंग के लिए डोरी रहती है.

Image credit: Instagram/Sukhmani Gambhir