एक्ट्रेस और सिंगर सुनंदा शर्मा 2021 में आए म्यूजिक वीडियो 'बारिश की जाए' से काफी फेमस हुई थीं.
(Credit: Instagram)इस म्यूजिक वीडियो में उन्होंने एक पागल लगड़ी का किरदार निभाया था. उन्होंने मेकअप और लुक्स से अपने कैरेक्टर के साथ इंसाफ किया था.
(Credit: Instagram)अगर असल लाइफ की बात की जाए तो सुनंदा शर्मा काफी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं.
(Credit: Instagram)तो आइए सुनंदा शर्मा के स्टाइलिश लुक्स भी देख लीजिए.
(Credit: Instagram)सुनंदा ने इस लुक के लिए पीले बेस वाला मल्टीकल लहंगा पहना है और उसके साथ बैगनी कलर का ब्लाउज और गाजरी कलर की गोल्डन लेस वाली जैकेट कैरी की है. बालों को खुला छोड़ा हुआ है और मिनिमल मेकअप किया है.
(Credit: Instagram)फॉर्मल लुक के लिए सुनंदा ने ब्राउन कलर का सूट, व्हाइट शर्ट के साथ कैरी किया है. बालों में बन बनाया है और लाइट मेकअप किया है.
(Credit: Instagram)ब्लैक फुल स्लीव्स टॉप के साथ सुनंदा ने मल्टीकलर लॉन्ग लेंथ वाला स्कर्ट कैरी किया है और बालों को सुनहरा करके खुला छोड़ा है.
(Credit: Instagram)व्हाइट फ्लोरल स्लीवलेस सलवार सूट में सुनंदा को समर लुक मिला है. उन्हें काफी सिंपल-सोबर लुक मिला है जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.
(Credit: Instagram)फ्लोरोसेंट कलर ड्रेस में सुनंदा को समर लुक मिला है. उन्होंने ऑरेंज रंग की वन साइड ओपन शर्ट और पिंक ट्राउजर पहना है. हाथ में हैंडबैग कैरी किया है और कानों में बड़े हूप्स पहने हैं.
(Credit: Instagram)रेड मिनी स्कर्ट, शॉर्ट ब्लैजर, व्हाइट टॉप के साथ खुले बाल और लॉन्ग बूट में सुनंदा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनकी स्माइल ने उन्हें और अच्छा लुक दिया है.
(Credit: Instagram)व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन में सुनंदा परी जैसी लग रही हैं. उन्होंने गले में नेकलेस, कान में ईयररिंग्स पहने हैं और हैवी मेकअप किया है.
(Credit: Instagram)