अयोध्या में प्रभु श्रीराम आज भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं.
Credit: Instagram
प्राण प्रतिष्ठा में काफी वीआईपी और वीवीआईपी शामिल हुए हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स भी अयोध्या पहुंच चुके हैं जिनकी तस्वीरें सामने आ रही हैं.
Credit: Instagram
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अकाश अंबानी, श्लोका मेहता अंबानी, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट, ईशा अंबानी और आनंद पीरामल भी पहुंचे हैं.
Credit: Instagram
अंबानी फैमिली राम रंग में रंगी नजर आई. सभी इंडियन ड्रेसअप में अयोध्या पहुंचे.
Credit: Instagram
मुकेश अंबानी ने व्हाइट कुर्ता-पजामा के साथ मरून कलर की जैकेट कैरी की है.
Credit: Instagram
नीता अंबानी ने लाल रंग की पटोला साड़ी पहनी थी. साथ में उन्होंने गोल्डन और लाल शॉल कैरी किया था. इसके साथ मैचिंग की जूलरी कैरी की थी. बालों में गजरा भी लगाया था.
Credit: Instagram
ईशा अंबानी ने पीले रंग का कुर्ता सेट पहना था और वहीं आनंद पीरामल ने ऑरेंज कलर का कुर्ता सेट मैचिंग की डिजाइनर जैकेट के साथ पहना था.
Credit: Instagram
10000000_862791778929921_1105160769425049400_n
10000000_862791778929921_1105160769425049400_n
अनंत अंबानी ने ऑरेंज कुर्ता सेट पहना था जिसके साथ उन्होंने पीली जैकेट कैरी की थी.
Credit: Instagram
राधिका मर्चेंट ने गोल्डन साड़ी पहनी हुई थी जिसमें साथ व्हाइट मोतियों की माला और छोटे ईयरपीस कैरी किए थे. बालों में बन बनाकर उसमें गजरा लगाया था.
Credit: Instagram
आकाश अंबानी ने स्काय ब्लू कलर का कुर्ता पहना था और उसके साथ व्हाइट जैकेट पहनी थी.
Credit: Instagram
श्लोका मेहता लाइट गुलाबी साड़ी पहनी थी जिसे मोतियों से डेकोरेट हुए गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagram