lsjcv

राधिका-श्लोका के साथ अयोध्या पहुंचे मुकेश-नीता अंबानी, देखें किसने क्या पहना

AT SVG latest 1

22 jan 2022

Credit: Instagram

1 79
image

अयोध्या में प्रभु श्रीराम आज भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं.

 प्राण प्रतिष्ठा हुई

Credit: Instagram

WhatsApp Image 2024 01 22 at 83429 AM 1

प्राण प्रतिष्ठा में काफी वीआईपी और वीवीआईपी शामिल हुए हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स भी अयोध्या पहुंच चुके हैं जिनकी तस्वीरें सामने आ रही हैं.

काफी लोग पहुंचे

Credit: Instagram

WhatsApp Image 2024 01 22 at 115723 2aec70fd

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अकाश अंबानी, श्लोका मेहता अंबानी, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट, ईशा अंबानी और आनंद पीरामल भी पहुंचे हैं.

Credit: Instagram

knkdc

अंबानी फैमिली राम रंग में रंगी नजर आई. सभी इंडियन ड्रेसअप में अयोध्या पहुंचे.

Credit: Instagram

WhatsApp Image 2024 01 22 at 115723 2aec70fd

मुकेश अंबानी ने व्हाइट कुर्ता-पजामा के साथ मरून कलर की जैकेट कैरी की है.

Credit: Instagram

मुकेश अंबानी

WhatsApp Image 2024 01 22 at 115723 2aec70fd

नीता अंबानी ने लाल रंग की पटोला साड़ी पहनी थी. साथ में उन्होंने गोल्डन और लाल शॉल कैरी किया था. इसके साथ मैचिंग की जूलरी कैरी की थी. बालों में गजरा भी लगाया था.

Credit: Instagram

नीता अंबानी

ईशा अंबानी ने पीले रंग का कुर्ता सेट पहना था और वहीं आनंद पीरामल ने ऑरेंज कलर का कुर्ता सेट मैचिंग की डिजाइनर जैकेट के साथ पहना था.

Credit: Instagram

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल

10000000_862791778929921_1105160769425049400_n

10000000_862791778929921_1105160769425049400_n

800948 2024 01 22 065838

अनंत अंबानी ने ऑरेंज कुर्ता सेट पहना था जिसके साथ उन्होंने पीली जैकेट कैरी की थी. 

Credit: Instagram

अनंत अंबानी

mcodcc

राधिका मर्चेंट ने गोल्डन साड़ी पहनी हुई थी जिसमें साथ व्हाइट मोतियों की माला और छोटे ईयरपीस कैरी किए थे. बालों में बन बनाकर उसमें गजरा लगाया था.

Credit: Instagram

राधिका मर्चेंट

आकाश अंबानी ने स्काय ब्लू कलर का कुर्ता पहना था और उसके साथ व्हाइट जैकेट पहनी थी. 

Credit: Instagram

आकाश अंबानी

श्लोका मेहता लाइट गुलाबी साड़ी पहनी थी जिसे मोतियों से डेकोरेट हुए गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर किया था.

Credit: Instagram

श्लोका मेहता अंबानी