21 December 2022

'मार ही डालोगी क्या...' बटन खोल अवनीत कौर ने दिए पोज तो फैंस बोले

(Credit: Instagram/avneetkaur)

'मार ही डालोगी क्या...' बटन खोलकर अवनीत कौर ने दिए किलर पोज तो फैंस बोले

एक्ट्रेस अवनीत कौर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. वह अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस हैं. 

(Credit: Instagram/avneetkaur)

स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज के लिए फेमस अवनीत कौर की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. 

(Credit: Instagram/avneetkaur)

अवनीत कौर काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं.

(Credit: Instagram/avneetkaur)


अवनीत कौर अभी तुर्की में वेकेशन मना रही हैं और वहां ग्लैमरस फोटोज शेयर कर रही हैं.

(Credit: Instagram/avneetkaur)

अवनीत कौर ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की है जिसमें उन्होंने मिनी शर्ट ड्रेस पहनी हुई है और उसके साथ लेदर जैकेट से लेयरिंग की हुई है.

(Credit: Instagram/avneetkaur)

स्काय ब्लू ड्रेस के साथ उन्होंने मैचिंग का पर्स कैरी किया है और जैकेट की मैचिंग का बेल्ट कैरी पहना है.

(Credit: Instagram/avneetkaur)

अवनीत ने बालों को खुला रखा हुआ है और लाइट मेकअप किया हुआ है. आई लाइनर, आई शैडो के साथ पिंक लिपस्टिक ने लुक को बढ़ा दिया है.

(Credit: Instagram/avneetkaur)

अवनीत ने इस्तांबुल से कुछ और फोटो भी शेयर की हैं जिसमें वह ओपन बैक स्ट्रैप्स मिनी ड्रेस पहनी हुई हैं, जो कि लेदर से बनी हुई है.

(Credit: Instagram/avneetkaur)

इस फोटोस में अवनी इस्तांबुल में ऑफिस लेडी के लुक में नजर आ रही हैं और ट्राउजर, शर्ट के साथ ब्लैजर पहना हुआ है. ब्लैक गॉगल्स, एसेसरीज ने उनके लुक को बढ़ा दिया है.

(Credit: Instagram/avneetkaur)