8 October 2022


अवनीत कौर एथनिक लुक में ढा रहीं कहर! दिल ना दे बैठो तो कहना

(Credit:Instagram/avneetkaur_13)

इंडस्ट्री में काफी कम ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें काफी कम समय में सफलता मिली.

(Credit:Instagram/avneetkaur_13)

ऐसी ही एक एक्ट्रेस का नाम है अवनीत कौर (Avneet Kaur). 20 साल की अवनीत को काफी कम उम्र में सफलता मिली.

(Credit:Instagram/avneetkaur_13)

अवनीत ने रानी मुखर्जी के साथ मर्दानी मूवी में काम किया है. वह कई सीरियल और एड्स में भी नजर आ चुकी हैं.

(Credit:Instagram/avneetkaur_13)

अवनीत कौर काफी ग्लैमरस हैं लेकिन वह अपनी सिंपलिसिटी के लिए भी जानी जाती हैं.

(Credit:Instagram/avneetkaur_13)

अवनीत अक्सर एथनिक लुक्स की फोटोज शेयर करती रहती हैं जो कि उनके फैंस को काफी पसंद आती हैं.

(Credit:Instagram/avneetkaur_13)

फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है इसलिए आप भी अवनीत के एथनिक लुक से इंस्पायर होकर अपनी ड्रेस सिलेक्ट कर सकती हैं.

(Credit:Instagram/avneetkaur_13)

अवनीत ने इस फोटो में लेयर वाला लहंगा पहना है और उसके साथ शिमरी स्टाइल का ऑफ शेल्डर ट्यूब टॉप पहना है. उन्होंने हेयर एसेसरीज भी कैरी की हुई है.

(Credit:Instagram/avneetkaur_13)

अवनीत ने इस साड़ी को थोड़ा मॉडर्न लुक दिया है. उन्होंने प्रिंटेड साड़ी को डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी किया है.  ब्लाउज स्लीवलेस है. कंधे-बैक पर स्ट्रैप्स लगे हुए हैं.

(Credit:Instagram/avneetkaur_13)
(Credit:Instagram/avneetkaur_13)
(Credit:Instagram/avneetkaur_13)

अवनीत ने इस लुक में फुल स्लीव्स का प्रिंटेड सलवार सूट कैरी किया है. बाल खुले रखे हुए हैं और हाथ में चूढ़ी पहनी हुई है. वह बहुत प्यारी लग रही हैं.

(Credit:Instagram/avneetkaur_13)

अवनीत में इस फोटो में फुल स्लीव्स घेर वाला सूट पहना हुआ है. ओपन बैक वाले इस सूट के शोल्डर क्रॉप औरट्रांसपेरेंट हैं. बालों को खुला रखा है और मेकअप भी लाइट है.

(Credit:Instagram/avneetkaur_13)

लाइट पर्पलकलर के इस सूट में अवनीत बेहद प्यारी लग रही हैं. डीप नेक वाले प्रिंटेड सूट को किसी भी ओकेजन पर ट्राय कर सकती हैं.

(Credit:Instagram/avneetkaur_13)

ब्लू कलर के लहंगा चोली में अवनीत बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कढ़ाई वाले लहंगा-चोली के साथ एसेसरीज ने लुक को और बढ़ा दिया है.

(Credit:Instagram/avneetkaur_13)