बालिका वधू की 'आनंदी' का गजब ट्रांसफॉर्मेशन, नीली साड़ी में दिखा मॉडर्न लुक

29 July 2024

Credit: Instagram

अविका गौर उन सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है. 

Credit: Instagram

अविका ने 2008 में बालिका वधू में आनंदी सिंह की भूमिका निभाई थी. 

Credit: Instagram

हाल ही में अविका अपनी मूवी के इवेंट शो में देखी गई थीं. अविका और उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई हैरान था.

Credit: Instagram

अविका अब काफी बड़ी हो गई हैं. साथ ही उनकी खूबसूरती और ग्लैमर पर भी काम किया है.

Credit: Instagram

अविका ने इवेंट में ब्लू कलर की साटन साड़ी को बड़े मॉडर्न तरीके से कैरी किया था.

Credit: Instagram

उन्होंने पल्लू वाले हिस्से को सीधे न डालकर घुमाकर उसे रस्सी की तरह गोल घुमाकर कैरी किया था. इससे उनकी ब्लाउज की डिजाइन हाइलाइट हो रही थी.

Credit: Instagram

अविका ने ब्लू साड़ी को मैचिंग के हॉफ स्लीव्स और स्वीटहार्ट नेक वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया था.

Credit: Instagram

मेकअप की बात करें तो लाइट मेकअप किया था जिसमें मस्कारा, हाइलाइटर, आईशैडो, आई लाइनर और लिपस्टिक का यूज किया था. 

Credit: Instagram

बालों को अविका ने सेंटर पार्टेड हेयरस्टाइल में रखा था, जिससे उनका ग्लैम लुक निखर कर सामने आया था.

Credit: Instagram