काली साड़ी, फैंसी चश्मा पहन यूं ठुमके लगाती नजर आई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, फ्लांट किए झुमके

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलिस पेरी इन दिनों वूमेन प्रीमियर लीग(WPL) में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल रही हैं.

Credit: ellyseperry

एलिस की गिनती सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स में होती है.

Credit: ellyseperry

क्रिकेट के मैदान से इतर उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Credit: ellyseperry

वायरल तस्वीरों में एलिस काले कलर की प्लेन साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इसे उन्होंने व्हाइट स्लीवलेस टॉप से मैच कर रखा था. 

Credit: royalchallengersbangalore

इसके अलावा उन्होंने कानों में सिल्वर ईयररिंग्स पहन रखी हैं. इसे वह कॉन्फिडेंस के साथ फ्लॉन्ट करते दिख रही हैं.

Credit: royalchallengersbangalore

दरअसल, एलिस आरसीबी की तरफ से आयोजित एक इवेंट में अपने साथी खिलाड़ियों संग पहुंची थीं.

Credit: royalchallengersbangalore

इवेंट में एलिस खूब मस्ती करती नजर आईं. उन्होंने अपने डांस मूव्स और ठुमकों से सभी का दिल जीत लिया

Credit: royalchallengersbangalore

लिस पेरी को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में महारत हासिल है. वह एक शानदार ऑलराउंडर हैं.

Credit: ellyseperry

साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली सबसे कम उम्र (16 साल) की ऑस्ट्रेलियाई भी हैं.

Credit: ellyseperry

वह अपने देश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और राष्ट्रीय फुटबॉल दोनों के लिए डेब्यू करने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं.

Credit: ellyseperry