ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलिस पेरी इन दिनों वूमेन प्रीमियर लीग(WPL) में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल रही हैं.
Credit: ellyseperry
एलिस की गिनती सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स में होती है.
Credit: ellyseperry
क्रिकेट के मैदान से इतर उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Credit: ellyseperry
वायरल तस्वीरों में एलिस काले कलर की प्लेन साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इसे उन्होंने व्हाइट स्लीवलेस टॉप से मैच कर रखा था.
Credit: royalchallengersbangalore
इसके अलावा उन्होंने कानों में सिल्वर ईयररिंग्स पहन रखी हैं. इसे वह कॉन्फिडेंस के साथ फ्लॉन्ट करते दिख रही हैं.
Credit: royalchallengersbangalore
दरअसल, एलिस आरसीबी की तरफ से आयोजित एक इवेंट में अपने साथी खिलाड़ियों संग पहुंची थीं.
Credit: royalchallengersbangalore
इवेंट में एलिस खूब मस्ती करती नजर आईं. उन्होंने अपने डांस मूव्स और ठुमकों से सभी का दिल जीत लिया
Credit: royalchallengersbangalore
लिस पेरी को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में महारत हासिल है. वह एक शानदार ऑलराउंडर हैं.
Credit: ellyseperry
साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली सबसे कम उम्र (16 साल) की ऑस्ट्रेलियाई भी हैं.
Credit: ellyseperry
वह अपने देश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और राष्ट्रीय फुटबॉल दोनों के लिए डेब्यू करने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं.
Credit: ellyseperry