10 January 2023

आथिया शेट्टी ने पहने केएल राहुल के कपड़े? फैंस बोले-इतने पैसे किस काम के

(Credit: instagram/athiya-shetty)
(Credit: instagram/athiya-shetty)

अथिया शेट्‌टी (Athiya shetty) और केएल राहुल (kl rahul) सबसे काफी अच्छे कपल माने जाते हैं. 

(Credit: instagram/athiya-shetty)

आथिया और राहुल की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं जिसमें दोनों एक जैसे कपड़े पहने हुए हैं.

(Credit: instagram/athiya-shetty)

फैंस का बोलना है कि दोनों एक-दूसरे से कपड़े शेयर करते हैं. फैंस ने इन फोटोज को नोटिस किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया. 

(Credit: instagram/athiya-shetty)

तो आइए उन फोटोज को भी देख लीजिए जिसमें आथिया और केएल राहुल एक जैसे कपड़ों में नजर आए.

(Credit: instagram/athiya-shetty)

इस फोटो में आथिया शेट्टी ऑरेंज, व्हाइट और स्कायब्लू शेड की फुल स्लीव्स टीशर्ट पहनी हुई हैं.

(Credit: instagram/athiya-shetty)

के एल राहुल वही फुल स्लीव्स टीशर्ट शेड वाली टीशर्ट पहने हुए नजर आए.

(Credit: instagram/klrahul)

आथिया इस फोटो में क्रीम कलर की हुडी पहने हुए दिखीं जिसके आगे ब्लैक लेटर से कोट्स लिखा हुआ है.

(Credit: instagram/athiya-shetty)

वहीं केएल राहुल भी क्रीम कलर की कोट्स वाली हुडी पहने नजर आए.

(Credit: instagram/klrahul)

आथिया ने हॉफ ब्लैक टीशर्ट पहनी है जिसमें आगे की ओर ब्लू प्रिंट से लॉयन बना हुआ है.

(Credit: instagram/athiya-shetty)

इस फोटोल में केएल राहुल ने भी काली राउंड नेक टीशर्ट पहनी हुई है जिस पर आगे की ओर ब्लू प्रिंट से लॉयन बना है.

(Credit: instagram/klrahul)

दोनों के फोटोज पर फैंस कॉमेंट कर रहे हैं कि दोनों एक दूसरे के कपड़े पहनते हैं. 

(Credit: instagram/athiya-shetty)