21 Oct 2024
Credit: Instgram
रविवार को करवाचौथ का त्योहार काफी अच्छे से सेलिब्रेट किया गया जिसकी फोटोज भी सामने आई हैं.
Credit: Instgram
इन फोटोज में कुछ फोटोज ऐसी भी हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये फोटोज हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी 2 पत्नियों की.
Credit: Instgram
अरमान मलिक की दोनों पत्नियां पायल और कृतिका ने करवाचौथ का व्रत रखा था और उन्होंने चांद देखने के बाद अरमान ने उनका व्रत तुड़वाया.
Credit: Instgram
करवाचौथ की रस्म के दौरान अरमान की दोनों पत्नियों ने एक जैसी ड्रेस पहनी थी और वे काफी खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Instgram
कृतिका-पायल ने जो इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वे दोनों अन्य महिलाओं के साथ पूजा की थाली बदल रही हैं, इस दौरान दोनों ने ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी.
Credit: Instgram
6E4468D7CC5A38EB43FFB3CA858448B3_video_dashinit
6E4468D7CC5A38EB43FFB3CA858448B3_video_dashinit
कृतिका और पायल ने मैरून रंग की सलवार और खूबसूरत ऑफ-व्हाइट दुपट्टा पहना था. रस्म के दौरान दोनों ने सिर पर दुपट्टा रखा हुआ था, मांग भरी हुई थी और मंगलसूत्र भी पहना था.
Credit: Instgram
2948FF32EDC66D651B43CA32D2F8A787_video_dashinit
2948FF32EDC66D651B43CA32D2F8A787_video_dashinit
वहीं व्रत खोलते समय रात में भी कृतिका और पायल ने एक जैसी ड्रेस पहनी थी.
Credit: Instgram
कृतिका और पायल ने लाल रंग का साटन वाला सूट पहना था और उसके साथ मैंचिंग का डिजाइनर दुपट्टा कैरी किया था.
वहीं अरमान की बात करें तो उन्होंने भी पत्नियों से मैच करता हुआ लाल रंग का कुर्ता-पायजामा सेट पहना था.
Credit: Instgram