2 34

2 पत्नियों ने अरमान मलिक के लिए रखा करवा चौथ, लाल जोड़े के साथ पहना मंगलसूत्र, लगाया सिंदूर

AT SVG latest 1

21 Oct 2024

Credit: Instgram

moon1 1

रविवार को करवाचौथ का त्योहार काफी अच्छे से सेलिब्रेट किया गया जिसकी फोटोज भी सामने आई हैं.

Credit: Instgram

payal malik 53 464117684 18048561950288544 798723726102651472 n

इन फोटोज में कुछ फोटोज ऐसी भी हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये फोटोज हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी 2 पत्नियों की.

Credit: Instgram

payal malik 53 464127064 18048561923288544 7750964703606399647 n

अरमान मलिक की दोनों पत्नियां पायल और कृतिका ने करवाचौथ का व्रत रखा था और उन्होंने चांद देखने के बाद अरमान ने उनका व्रत तुड़वाया.

Credit: Instgram

photo 1518 1725347119

करवाचौथ की रस्म के दौरान अरमान की दोनों पत्नियों ने एक जैसी ड्रेस पहनी थी और वे काफी खूबसूरत लग रही थीं.

Credit: Instgram

कृतिका-पायल ने जो इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वे दोनों अन्य महिलाओं के साथ पूजा की थाली बदल रही हैं, इस दौरान दोनों ने ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी.

Credit: Instgram

6E4468D7CC5A38EB43FFB3CA858448B3_video_dashinit

6E4468D7CC5A38EB43FFB3CA858448B3_video_dashinit

कृतिका और पायल ने मैरून रंग की सलवार और खूबसूरत ऑफ-व्हाइट दुपट्टा पहना था. रस्म के दौरान दोनों ने सिर पर दुपट्टा रखा हुआ था, मांग भरी हुई थी और मंगलसूत्र भी पहना था.

Credit: Instgram

2948FF32EDC66D651B43CA32D2F8A787_video_dashinit

2948FF32EDC66D651B43CA32D2F8A787_video_dashinit

payal malik 53 464121524 18048561932288544 6120926228092789785 n 1

वहीं व्रत खोलते समय रात में भी कृतिका और पायल ने एक जैसी ड्रेस पहनी थी.

Credit: Instgram

kritika malik 9 464141044 18041256689512581 1628075961737734533 n

कृतिका और पायल ने लाल रंग का साटन वाला सूट पहना था और उसके साथ मैंचिंग का डिजाइनर दुपट्टा कैरी किया था.

kritika malik 9 464131393 18041256680512581 3421744335333564674 n

वहीं अरमान की बात करें तो उन्होंने भी पत्नियों से मैच करता हुआ लाल रंग का कुर्ता-पायजामा सेट पहना था.

Credit: Instgram