05 May 2025
By: Aajtak.in
बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा और स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक अनुष्का शर्मा ने 1 मई, 2025 को अपना 37वां जन्मदिन मनाया.
Credit: Instagram/@anushkasharma
इस मौके पर अनुष्का ने अपना सादगी भरा अंदाज फ्लॉन्ट किया. एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका सादगी भरा अंदाज दिखा.
Credit: Instagram/@anushkasharma
अनुष्का ने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए बेबी पिंक कलर एक को-ऑर्ड सेट पहना, जो सिंपल होने के साथ स्टालिश भी था.
Credit: Instagram/@anushkasharma
स्वीडिश लाइफस्टाइल ब्रांड आर्केट के इस को-ऑर्ड सेट में कॉलरलेस कॉटन शर्ट और मैचिंग पिंक और वाइट स्ट्राइप्ड पायजामा था.
Credit: Instagram/@anushkasharma
एक्ट्रेस द्वारा पहनी गई इस शर्ट की कीमत £57 (लगभग 6,405 रुपये) थी और पायजामा भी £57 का था, दोनों की कुल कीमत 12,810 रुपये थी.
Credit: Website
मिनिमलिस्ट डिजाइन और कॉटन फैब्रिक ने इस को-ऑर्ड सेट को समर फ्रेंडली भी बनाया.
Credit: Instagram/@anushkasharma
को-ऑर्ड सेट के साथ अनुष्का ने कानों में छोटे-छोटे ईयररिंग्स पहने हुए थे और अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था.
Credit: Instagram/@anushkasharma
मेकअप की बात करें तो अपने सिंपल बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए अनुष्का ने नो-मेकअप लुक चुना और अपनी नैचुरल ब्यूटी फ्लॉन्ट की.
Credit: Instagram/@anushkasharma
अनुष्का की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Credit: Instagram/@neetimohan