अनुष्का की लग्जरी सिग्नेचर वॉच है बेहद कमाल की, इतनी है कीमत

27 FEB 2025

By: Aajtak.in

 क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का स्टाइल और फैशन सबको पसंद आता है.

Credit: Instagram/@anushkasharma

उनके आउटफिट्स से लेकर हील्स और शूज तक को लोग अपनी वॉर्डरोब में शामिल करना चाहते हैं.

Credit: Instagram/@anushkasharma

अनुष्का ने कुछ वक्त पहले Michael Kors नामक मशहूर डिजाइनर के साथ कोलैबोरेशन किया था.

Credit: Instagram/@anushkasharma

अनुष्का ने अपनी सिग्नेचर वाली घड़ी की खासियत बताते हुए एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि यह घड़ी सिर्फ और सिर्फ भारत में मिलेगी.

Credit: Instagram/@anushkasharma

एक्ट्रेस ने बताया कि यह घड़ी उनकी पसंद को दर्शाती है कि वह किस तरह की घड़ियां पहनना चाहती हैं.

Credit: Instagram/@anushkasharma

Michael Kors ने अनुष्का की पसंद को ध्यान में रखते हुए घड़ी को स्पोर्टी ब्रेसलेट से सजाया है. इस घड़ी का ब्रेसलेट सिल्वर का है और डायल डार्क ग्रीन कलर का है.

Credit: Instagram/@anushkasharma

इस घड़ी की केवल 500 यूनिट बनाई गई हैं. घड़ी में 32x27 मिमी का स्टेनलेस स्टील केस और ब्रेसलेट है, जिसका डायल हरा है और इसमें काबोचोन जेमस्टोन लगा है.

Credit: Instagram/@anushkasharma

swisstimehouse.com के अनुसार, अनुष्का की इस सिग्नेचर वाली घड़ी की कीमत 19,995 रुपये है.

Credit: Instagram/@anushkasharma