02 May 2025
By: Aajtak.in
बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया के फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक-दूसरे के लिए प्यार जताने में जरा भी पीछे नहीं रहते हैं.
Credit: Instagram/@virat.kohli
1 मई को अनुष्का ने अपना जन्मदिन मनाया और एक बार फिर एक्ट्रेस के लिए विराट का प्यार देखने को मिला.
Credit: Instagram/@virat.kohli
विराट ने अपनी पत्नी को विश करने के लिए बेटी वामिका की ओपन एयर बर्थडे पार्टी की एक अनसीन फोटो शेयर की, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं.
Credit: Instagram/@virat.kohli
इस फोटो में दोनों के प्यार भरे अंदाज के साथ-साथ अनुष्का की सादगी भी लोगों का दिल ले गई है.
Credit: Instagram/@virat.kohli
एक्ट्रेस ने रियल वेवस्टोरी ब्रांड का सिंपल और प्लेन वाइट को-ऑर्ड सेट पहना. इस को-ऑर्ड सेट में स्लीवलेस कॉटन डबल गॉज टॉप और हाई वेस्टेड डबल गॉज शॉर्ट्स थे.
Credit: Instagram/@neetimohan
अनुष्का का यह को-ऑर्ड सेट बिल्कुल प्लेन था. इस पर किसी भी तरह का कोई डिजाइन नहीं बना था. एक्ट्रेस ने इसके साथ किसी तरह की कोई जूलरी कैरी नहीं की थी.
Credit: Instagram
उन्होंने अपने बालों को मिडिल पार्टिंग करके खुला छोड़ा हुआ था. जहां अनुष्का अपनी सादगी से दिल लूट ले गईं, वहीं विराट का स्टाइल भी कमाल लगा.
Credit: Instagram/@neetimohan
विराट ने मोनोक्रोम लुक अपनाया और क्रीम कलर की शर्ट के साथ क्रीम कलर की पैंट पहनी. दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
Credit: Instagram/@virat.kohli
नीति मोहन ने भी अनुष्का को विश करने के लिए वामिका के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की. इस फोटो में निति, उनके पति निहार, विराट और अनुष्का कैमरे के सामने पोज करते नजर आ रहे हैं.
Credit: Instagram/@neetimohan18