MixCollage 24 Jul 2024 11 43 AM 1684

लंदन में विराट की बांहों में अनुष्का, दिखा कैजुअल लुक, देखें अनसीन फोटो

AT SVG latest 1

24 July 2024

By: Aajtak.in

Virat anushka sharma 4

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की जोड़ी और उनका फैशन फैंस के बीच अक्सर चर्चा का विषय बना रहता है. 

Credit: Instagram

Snapinstaapp 452642155 3797289570542270 5673541910429297636 n 1080

प्रशंसक दोनों को साथ देखने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. हालांकि, वे दोनों इन दिनों सबकी नजरों से दूर लंदन में अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ वक्त बिता रहे हैं. 

Credit: Instagram

Snapinstaapp 451447040 1187164329265587 1663967815165152948 n 1080

हाल ही में लंदन से दोनों की एक नई तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें अनुष्का और विराट का कैजुअल मगर स्टाइलिश अंदाज दिखाई दे रहा है. 

Credit: Instagram

virat kohli and anushka sharma 25

वायरल तस्वीर में अनुष्का स्ट्रैपी फ्लोरल मैक्सी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर प्यार सी मुस्कान है, जो उनकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम कर रही है.  

Credit: Instagram

virat kohli and anushka sharma 27

अनुष्का ने अपने इस कैजुअल लुक के साथ मिनिमल जूलरी कैरी की है. अभिनेत्री को छोटा सा पेंडेंट, कानों में छोटे-छोटे ईयरिंग्स और हाथों में अंगूठी पहने देखा गया. 

Credit: Instagram

virat kohli and anushka sharma 26

अनुष्का ने अपने बालों को खुला रखा हुआ है, जो उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है.    

Credit: Instagram

virat kohli and anushka sharma 25

 वाइट टी-शर्ट, बेज शॉर्ट और कैप में विराट का भी कैजुअल लुक नजर आया. वह इस लुक में हमेशा की तरह बहुत स्मार्ट लग रहे हैं. 

Credit: Instagram

virat kohli and anushka sharma 27

विराट ने अपने लुक को घड़ी पहनकर कंप्लीट किया. दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. 

Credit: Instagram

virat kohli and anushka sharma 27

एक तस्वीर में विराट ने अनुष्का के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. इस तस्वीर में दोनों का बॉन्ड साफ नजर आ रहा है.   

Credit: Instagram