ईशा अंबानी जैसी ड्रेस में दिखी 22 साल की हीरोइन, बनारसी साड़ी से बना गाउन, इतनी है कीमत, PHOTOS

1 OCT 2024

By: Aajtak.in

टीवी पर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर शुरू करने वाली अनुष्का सेन ने इतिहास रच दिया है. 

Credit: Instagram/@anushkasen0408

अनुष्का सेन ने न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर पर लाइव परफॉर्मेंस की. वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय कलाकार हैं. 

Credit: Instagram/@anushkasen0408

इस खास मौके के लिए अनुष्का सेन ने एक खास आउटफिट चुना, जो अलग-अलग बनारसी साड़ियों से बनी एक अप-साइकिल ड्रेस थी.

Credit: Instagram/@anushkasen0408

अनुष्का के इस कलरफुल बनारसी बॉडी हिंगिंग गाउन पर पैनल वर्क किया गया है. इतना ही नहीं इसमें बस्टियर भी दिया गया है.

Credit: Instagram/@anushkasen0408

अनुष्का के इस ऑफ-शोल्डर गाउन को बनाने के लिए 100 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा है, जो सस्टेनेबल कंटेम्पररी फैशन को दर्शाता है. 

Credit: Instagram/@anushkasen0408

मशहूर डिजाइनर अश्विन त्यागराजन ने अनुष्का के इस गाउन को डिजाइन किया है. अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए अनुष्का ने हाथों में अंगूठियां, कानों में ईयरिंग्स और गले में पेंडेंट सेट पहना था. 

Credit: Instagram/@anushkasen0408

मिनिमल मेकअप के साथ अनुष्का ने माथे पर बिंदी लगाई थी, जो उन्हें इंडियन टच दे रही थी. बता दें, अनुष्का से पहले यह गाउन अंबानी खानदान की शहजादी ईशा अंबानी पहने स्पॉट हुई थीं.

Credit: Instagram/@anushkasen0408

ईशा अंबानी ने यह बनारसी गाउन उनके घर पर रखी गई होली पार्टी पर पहना था. उन्होंने इस गाउन के साथ बुलगारी ब्रांड का स्टोन्स वाला नेकलेस पहना था, जिसमें हीरे जड़े थे. 

Credit: Instagram/@ashwin.thiyagarajan

ईशा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए लाइट मेकअप किया था और अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था. यह उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. 

Credit: Instagram/@ashwin.thiyagarajan

अश्विन त्यागराजन की वेबसाइट के अनुसार, ईशा और अनुष्का के इस बनारसी गाउन की कीमत 68,000 रुपये है. 

Credit: Instagram/@ashwin.thiyagarajan