MixCollage 25 Jul 2024 03 50 PM 5700

अनंत-राधिका की 'लंदन पार्टी' में अंजलि ने ऑफ-शोल्डर गाउन में बिखेरा जलवा, PHOTOS

AT SVG latest 1

25 July 2024

By: Aajtak.in

anant radhika PTI07 05 2024 000410B

भारत में धूम-धाम से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी करने के बाद अब दोनों के परिवार लंदन में उनकी शादी का जश्न मनाएंगे.

Credit: Instagram

MixCollage 25 Jul 2024 12 45 PM 8366

बुधवार को मुकेश अंबानी और ईशा अंबानी को लंदन की सड़कों पर घूमते देखा गया था, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. 

Credit: Instagram

Anjali Merchant 1

अब अंबानी परिवार की नई बहू राधिका मर्चेंट की बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट का एक नया लुक सामने आया है, जो लंदन में रखी गई पार्टी का है. 

Credit: Instagram

अंजलि की मेकअप आर्टिस्ट मीरा सखरानी ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अंजलि वाइट ऑफ-शोल्डन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Credit: Instagram

Snapinstaapp_video_An-Ygis0LDHZVwfCjd049fI4i6HsnoXkM0i5Qbx6lK096id8yr_Z_w-z-EQl6vbvt4JNMH6Sr6VnvfIp3aXw3SHW

Snapinstaapp_video_An-Ygis0LDHZVwfCjd049fI4i6HsnoXkM0i5Qbx6lK096id8yr_Z_w-z-EQl6vbvt4JNMH6Sr6VnvfIp3aXw3SHW

Anjali Merchant 2

अनंत-राधिका की लंदन पार्टी के लिए अंजलि ने ग्लैमरस लुक चुना. वह शीर फैब्रिक से बनी वाइट ऑफ-शोल्डन बॉडी हिंगिग ड्रेस में दिखीं. इसमें वह अपने बॉडी कर्व्स परफेक्टली फ्लॉन्ट कर रही थीं.

Credit: Instagram

Anjali Merchant

उनके आउटफिट में फुल स्लीव्स थीं. अंजलि ने इस ड्रेस के साथ तितलियों और फूलों से सजा एक गोल्डन टियारा लगाया हुआ था, जो उनके लुक को और ज्यादा आकर्षक बना रहा था.

Credit: Instagram

Anjali Merchant 4

अंजलि ने टियारा के साथ हाथों में गोल्डन कंगन, अंगूठियां और कानों में गोल्डन ईयरिंग्स पहने हुए थे. ये जूलरी उनके लुक के साथ परफेक्टली मैच कर रही थी.

Credit: Instagram

Anjali Merchant 3

राधिका की बहन ने अपने लुक को शिमरी आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा और शिमरी पिंक लिपस्टिक के साथ पूरा किया. 

Credit: Instagram

Anjali Merchant 5

उन्होंने अपना बालों में कर्ल्स कराए थे, जो उनके लुक के साथ शानदार लग रहे थे.

Credit: Instagram