25 July 2024
By: Aajtak.in
भारत में धूम-धाम से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी करने के बाद अब दोनों के परिवार लंदन में उनकी शादी का जश्न मनाएंगे.
Credit: Instagram
बुधवार को मुकेश अंबानी और ईशा अंबानी को लंदन की सड़कों पर घूमते देखा गया था, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.
Credit: Instagram
अब अंबानी परिवार की नई बहू राधिका मर्चेंट की बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट का एक नया लुक सामने आया है, जो लंदन में रखी गई पार्टी का है.
Credit: Instagram
अंजलि की मेकअप आर्टिस्ट मीरा सखरानी ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अंजलि वाइट ऑफ-शोल्डन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
Credit: Instagram
Snapinstaapp_video_An-Ygis0LDHZVwfCjd049fI4i6HsnoXkM0i5Qbx6lK096id8yr_Z_w-z-EQl6vbvt4JNMH6Sr6VnvfIp3aXw3SHW
Snapinstaapp_video_An-Ygis0LDHZVwfCjd049fI4i6HsnoXkM0i5Qbx6lK096id8yr_Z_w-z-EQl6vbvt4JNMH6Sr6VnvfIp3aXw3SHW
अनंत-राधिका की लंदन पार्टी के लिए अंजलि ने ग्लैमरस लुक चुना. वह शीर फैब्रिक से बनी वाइट ऑफ-शोल्डन बॉडी हिंगिग ड्रेस में दिखीं. इसमें वह अपने बॉडी कर्व्स परफेक्टली फ्लॉन्ट कर रही थीं.
Credit: Instagram
उनके आउटफिट में फुल स्लीव्स थीं. अंजलि ने इस ड्रेस के साथ तितलियों और फूलों से सजा एक गोल्डन टियारा लगाया हुआ था, जो उनके लुक को और ज्यादा आकर्षक बना रहा था.
Credit: Instagram
अंजलि ने टियारा के साथ हाथों में गोल्डन कंगन, अंगूठियां और कानों में गोल्डन ईयरिंग्स पहने हुए थे. ये जूलरी उनके लुक के साथ परफेक्टली मैच कर रही थी.
Credit: Instagram
राधिका की बहन ने अपने लुक को शिमरी आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा और शिमरी पिंक लिपस्टिक के साथ पूरा किया.
Credit: Instagram
उन्होंने अपना बालों में कर्ल्स कराए थे, जो उनके लुक के साथ शानदार लग रहे थे.
Credit: Instagram