MixCollage 18 Jul 2024 09 07 AM 9772

लंदन पहुंचा अनंत-राधिका की शादी का जश्न, दुल्हन की बहन ने पहना इतना सस्ता आउटफिट, PHOTOS

AT SVG latest 1

18 July 2024

By: Aajtak.in

Anant and Radhika for their Haldi radhikaanant radhikamerchantwedding anantamabni radhikamerchant weddingvowsandviews AnantRadhikaWedding

मुंबई में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी भव्य तरीके से संपन्न हुई, जिसमें अंबानी और मर्चेंट परिवार ने पूरा आनंद लिया. 

Credit: Instagram

radhika merchant anant ambani 4

एंटीलिया में सात फेरे लेने के बाद अनंत-राधिका जामनगर के लोगों का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे, जहां उनका फूलों की बरसात कर स्वागत किया गया. 

Credit: Instagram

radhika merchant anant ambani 3

मुंबई और जामनगर में अनंत-राधिका की शादी का जश्न मनाने के बाद अब अंबानी और मर्चेंट परिवार लंदन पहुंचा है. 

Credit: Instagram

Merchant 3

लंदन में रखे गए जश्न से अंबानी परिवार की 'नई' बहू की बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट के लुक की पहली झलक सामने आ गई है. 

Credit: Instagram

Merchant 2

प्री-वेडिंग और शादी में पारंपरिक आउटफिट्स में धमाल मचाने वाली अंजलि का लंदन पार्टी के लिए वेस्टर्न लुक देखने को मिला. 

Credit: Instagram

Merchant 3

लंदन फेस्टीविटीज के लिए अंजलि ने लेमन यैलो कलर की स्ट्रैपलेस बॉडी फिट ड्रेस पहनी, जो उन्हें ग्लैमरस लुक दे रही है. 

Credit: Instagram

Merchant

राधिका की बहन के आउटफिट के नीचे की तरफ यैलो कलर की मैचिंग जॉर्जेट शिफॉन ट्रेन लगी है. उन्होंने अपने लुक को कंधों के चारो ओर गुलाबी रंग का फर रैप लेकर पूरा किया. 

Credit: Instagram

Merchant 1

अंजलि का यह स्ट्रैपलेस गाउन डेम बाय गैब्रिएला लेबल का है. इसे डहलिया कहा जाता है. इसकी कीमत 21,500 रुपये है.

Credit: Instagram

Merchant 5

अंजलि ने अपने आउटफिट के साथ मिनिमल डायमंड जूलरी कैरी की. उन्होंने फ्लोरल-कट डायमंड चोकर,मैचिंग फ्लोरल-कट ईयरिंग्स और अंगूठियां पहनीं.   

Credit: Instagram

मिनिमल जूलरी कैरी करने वाली अंजलि ने अपने लुक को पार्टी मेकअप से ग्लैमरस बनाया.उन्होंने माथे और आंखों पर छोटे-छोटे चमकीले स्टोन्स लगाए थे. इसके साथ ही कॉलरबोन और कंधों पर भी चमक लगाई हुई थी. 

Credit: Instagram

Snapinstaapp_video_An-aLCj0WNFz6Y8rui1TQi8hbfHBf61FXlclzSKzIoxRETSKXOY9qbIeicC2kMbuocb9r-AhnhpoWHrELT764LI

Snapinstaapp_video_An-aLCj0WNFz6Y8rui1TQi8hbfHBf61FXlclzSKzIoxRETSKXOY9qbIeicC2kMbuocb9r-AhnhpoWHrELT764LI

अंजलि ने अपने लुक को पोनीटेल से कंप्लीट किया.

Credit: Instagram