लंदन पहुंचा अनंत-राधिका की शादी का जश्न, दुल्हन की बहन ने पहना इतना सस्ता आउटफिट, PHOTOS

18 July 2024

By: Aajtak.in

मुंबई में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी भव्य तरीके से संपन्न हुई, जिसमें अंबानी और मर्चेंट परिवार ने पूरा आनंद लिया. 

Credit: Instagram

एंटीलिया में सात फेरे लेने के बाद अनंत-राधिका जामनगर के लोगों का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे, जहां उनका फूलों की बरसात कर स्वागत किया गया. 

Credit: Instagram

मुंबई और जामनगर में अनंत-राधिका की शादी का जश्न मनाने के बाद अब अंबानी और मर्चेंट परिवार लंदन पहुंचा है. 

Credit: Instagram

लंदन में रखे गए जश्न से अंबानी परिवार की 'नई' बहू की बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट के लुक की पहली झलक सामने आ गई है. 

Credit: Instagram

प्री-वेडिंग और शादी में पारंपरिक आउटफिट्स में धमाल मचाने वाली अंजलि का लंदन पार्टी के लिए वेस्टर्न लुक देखने को मिला. 

Credit: Instagram

लंदन फेस्टीविटीज के लिए अंजलि ने लेमन यैलो कलर की स्ट्रैपलेस बॉडी फिट ड्रेस पहनी, जो उन्हें ग्लैमरस लुक दे रही है. 

Credit: Instagram

राधिका की बहन के आउटफिट के नीचे की तरफ यैलो कलर की मैचिंग जॉर्जेट शिफॉन ट्रेन लगी है. उन्होंने अपने लुक को कंधों के चारो ओर गुलाबी रंग का फर रैप लेकर पूरा किया. 

Credit: Instagram

अंजलि का यह स्ट्रैपलेस गाउन डेम बाय गैब्रिएला लेबल का है. इसे डहलिया कहा जाता है. इसकी कीमत 21,500 रुपये है.

Credit: Instagram

अंजलि ने अपने आउटफिट के साथ मिनिमल डायमंड जूलरी कैरी की. उन्होंने फ्लोरल-कट डायमंड चोकर,मैचिंग फ्लोरल-कट ईयरिंग्स और अंगूठियां पहनीं.   

Credit: Instagram

मिनिमल जूलरी कैरी करने वाली अंजलि ने अपने लुक को पार्टी मेकअप से ग्लैमरस बनाया.उन्होंने माथे और आंखों पर छोटे-छोटे चमकीले स्टोन्स लगाए थे. इसके साथ ही कॉलरबोन और कंधों पर भी चमक लगाई हुई थी. 

Credit: Instagram

अंजलि ने अपने लुक को पोनीटेल से कंप्लीट किया.

Credit: Instagram