By: Aajtak.in

अनन्या पांडे का देसी लुक...चूड़ी बिंदी, नेकलेस और मनीष मल्होत्रा की साड़ी में दिखा दिलकश अंदाज 

अनन्या पांडे चंकी पांडे की बेटी हैं जो बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं.

क्यूट एक्ट्रेस

(Credit: Instagram)

अनन्या पांडे की स्टाइलिश फोटोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं.

स्टाइलिश एक्ट्रेस

(Credit: Instagram)

अनन्या पांडे की फोटोज हाल ही में काफी वायरल हो रही हैं जिसमें वह अपनी बहन की शादी में देसी अंदाज में नजर आईं.

(Credit: Instagram)

अनन्या पांडे ने शादी के फंक्शन में देसी लुक रखा था जो उनके फैंस का काफी पसंद आया.

(Credit: Instagram)

अनन्या पांडे ने शादी में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई थ्रेड वर्क वाली लाइट स्काय ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी.

(Credit: Instagram)

अनन्या पांडे की इस सिफॉन साड़ी को तान्या घावरी (Tanya Ghavri) ने स्टाइल किया था.

(Credit: Instagram)

डिजाइनर साड़ी को अनन्या से बिकिनी स्टाइल डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी किया था.

(Credit: Instagram)

साड़ी की बॉर्डर और ब्लाउज पर व्हाइट कलर के धागे से चिकनकारी का वर्क किया गया था जिसने साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाया था.

(Credit: Instagram)

साड़ी के साथ अनन्या ने बेहद खूबसूरत डायमंड का नेकपीस पहना था. साथ में उन्होंने हाथों में 2 कंगन पहने थे और बिंदी लगाई थी.

(Credit: Instagram)

मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने लाइट लिपस्टिक, मस्कारा, आईलाइनर, और ब्लश से अपने लुक को कंपलीट किया था.

(Credit: Instagram)