MixCollage 04 Sep 2024 10 21 AM 7565

अतरंगी ब्लैक-पर्पल आउटफिट पहन स्पॉट हुई एक्ट्रेस, लोगों ने Urfi 2 बोलकर किया ट्रोल

AT SVG latest 1

04 Sep 2024

By: Aajtak.in

Snapinstaapp 455301149 1169343564172457 1164606529039969545 n 1080

 अनन्या पांडे इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'कॉल मी बे' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं. 

Credit: Instagram/@ananyapanday

Snapinstaapp 449862744 460483556705224 900089119485803806 n 1080

अपनी डेब्यू सीरीज को प्रमोट करने के दौरान अनन्या अलग-अलग आउटफिट पहने नजर आ रही हैं.  

Credit: Instagram/@ananyapanday

Snapinstaapp 448984467 3807767309458318 2122818373206995264 n 1080

जहां अनन्या के ज्यादातर आउटफिट्स नेटिजंस को पसंद आ रहे हैं, वहीं हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा पहन लिया जिसके चक्कर में वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं.

Credit: Instagram/@ananyapanday

Snapinstaapp 458265055 8698205333532656 1364675279787875998 n 1080

दरअसल, अनन्या डेविड कोमा के स्प्रिंग/समर 2024 कलेक्शन से स्पेगेटी स्ट्रैप्स वाली एक स्लीक ब्लैक मिनी-ड्रेस पहने स्पॉट हुईं.

Credit: Instagram/@yogenshah_s

Snapinstaapp 458265055 8698205333532656 1364675279787875998 n 1080

अनन्या की मिनी ड्रेस को ड्रामेटिक बनाने का काम उनके आउटफिट का फ्रंट डिजाइन कर रहा था. दरअसल, उनकी फ्रंट पर कट वाला डिजाइन था, जो सनग्लासेज जैसा लग रहा था.

Credit: Instagram/@yogenshah_s

Snapinstaapp 458265055 8698205333532656 1364675279787875998 n 1080

अनन्या की नेकलाइन से एक पर्पल कलर का एक जालीदार कपड़ा जुड़ा था, जिसके साथ गुलाब का फूल जुड़ा था. यह जमीन पर टच हो रहा था.

Credit: Instagram/@yogenshah_s

Snapinstaapp 458265055 8698205333532656 1364675279787875998 n 1080

एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ब्लैक हील्स, स्टड ईयरिंग्स, हाथों में अंगूठी और न्यूड मेकअप चुना था.

Credit: Instagram/@yogenshah_s

Snapinstaapp 458265055 8698205333532656 1364675279787875998 n 1080

अनन्या का यह अतरंगी अवतार नेटिजन्स को बिल्कुल भी रास नहीं आया. लोग उनकी वायरल तस्वीरों पर कमेंट कर उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं.

Credit: Instagram/@yogenshah_s

Snapinstaapp 458265055 8698205333532656 1364675279787875998 n 1080

जहां कुछ नेटिजन्स उन्हें 'उर्फी पार्ट 2' बुला रहे हैं, वहीं कुछ कह रहे हैं कि इस आउटफिट के लिए अनन्या ने उर्फी से इंसपिरेशन ली है.

Credit: Instagram/@yogenshah_s