अनंत-राधिका की शादी में अनन्या-शनाया की दिखी ट्विनिंग, एक जैसे लहंगों में सर्व किए BFF गोल्स

12 july 2024

By Aajtak.in

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

अंबानी परिवार की शुरुआती मेहमान बनकर बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे और शनाया कपूर पहुंचीं. 

दोनों पक्की दोस्त हैं और उनके आउटफिट्स भी इस बात की गवाही दे रहे हैं. दरअसल, अनन्या और शनाया, अनंत-राधिका की शादी में एक ही जैसा लहंगा पहनकर पहुंचीं.

अनन्या और शनाया के लहंगे की डिजाइन हूबहू एक जैसी है. अंतर बस दोनों के लहंगों के रंगों में और ब्लाउज डिजाइन में है.

जहां अनन्या पीले रंग का सीक्वेंस लहंगा पहने इठलाईं, वहीं शनाया को नीले रंग के लहंगे में कैमरे के सामने अपनी दिलकश अदाएं बिखेरते देखा गया.

अनन्या और शनाया के लहंगे पर गोल्डन लहरिया सीक्वेंस का काम है, जो उनके लुक में चार-चांद लगा रहा है.

अनन्या ने अपना ब्लाउज कस्टमाइज कराया है. स्ट्रैपी ब्लाउज पर बैक में अनन्या ने 'अनंत्स ब्रिगेड' लिखवाया है, यानी वह बारातियों की तरफ से हैं.

अनन्या ने अपने लुक को मिनिमल रखा. उन्होंने अपने लहंगे को बिना किसी नेकपीस और ईयरिंग्स के कैरी किया. अनन्या ने अपने बालों का बन बनाकर लुक को कंप्लीट किया.

शनाया की बात करें तो उन्हें स्वीटहार्ट नेक वाला स्ट्रैपी ब्लाउज पहना है, जिसमें वह बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लग रही हैं. बता दें शनाया ने पोनीटेल बनाकर लुक को कंप्लीट किया.       

खुशी कपूर भी दोनों की तरह गोल्डन सीक्वेंस वाले हरे रंग के लहंगे में नजर आईं.