अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचीं बॉलीवुड की ये खास जोड़ियां, PHOTOS

13 july 2024

By: Aajtak.in

अनंत-राधिका 12 जुलाई यानी कल शादी के बंधन में बंध चुके हैं और इस शादी में देश-विदेश के कई बड़े दिग्गज भी शामिल हुए. 

Credit: instagram

वहीं, आज अनंत-राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी है. जिसमें बॉलीवुड एक्टर ने आना शुरू कर दिया है. 

Credit: instagram

तो आइए जानते हैं कि अनंत-राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी कौन कौन सी बॉलीवुड की जोड़ियां पहुंची. 

Credit: instagram

शाहिद और मीरा की आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंच चुके हैं. जहां शाहिद कपूर और मीरा कपूर एक साथ बेहद खूबसूरत लगें.

शाहिद कपूर-मीरा राजपूत

Credit: instagram

वहीं, अनंत-राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में काजल अग्रवाल अपने पति गौतम किचलु के साथ पहुंचीं.

काजल अग्रवाल

Credit: instagram

अनंत-राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी भाई-बहन की जोड़ी सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी पहुंचे. जहां, सारा ने लेयर्ड गोल्डन लहंगा पहना. 

सारा अली खान

Credit: instagram

साथ ही, अनंत-राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में अमिताभ बच्चन भी अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ पहुंचे.

अमिताभ बच्चन

Credit: instagram

इसके अलावा, संजय दत्त भी अपनी पत्नी मान्यता दत्त और अपने बच्चे शहरान दत्त और इकरा दत्त के साथ पहुंचे.

संजय दत्त

Credit: instagram

अनंत-राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में अथिया शेट्टी अपने पति केएल राहुल और अपने भाई आहान शेट्टी के साथ पहुंची.

अथिया शेट्टी-केएल राहुल

Credit: instagram