449852326 878311987441126 5765467583505810532 n

अनंत-राधिका की शादी: सबसे अमीर खानदान की बहू श्लोका ने पहनी पुरानी ज्वैलरी, देखें PHOTOS

AT SVG latest 1
cropped anant ambani radhika merchant sangeet 7 scaled 1

देश के अमीर बिजनसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी कल राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

मुंबई स्थित उनके घर एंटीलिया में शादी की रस्में धूमधान से जारी हैं. हाल ही में उन दोनों की हल्दी का आयोजन किया गया था.

anant 2

anant 2

loveleen makeupandhair 450460936 18443067790005604 5168992292721670947 n

इस हल्दी में होने वाले दूल्हा-दुल्हन बेहद सुंदर लग रहे थे लेकिन इस महफिल में अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका अंबानी ने अपनी सादगी से दिल जीत लिया.

450447275 879188614025232 6936571341622648889 n

इस हल्दी की रस्म में श्लोका ने रेड, गोल्डन और ग्रीन कलर का सुंदर लहंगा पहना था और मैचिंग जूलरी पहनी थी जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थीं.

449852326 878311987441126 5765467583505810532 n

लेकिन यहां एक चीज ने हर किसी का ध्यान खींचा और वो था श्लोका का हथफूल.

MixCollage 11 Jul 2024 10 30 AM 2050

दरअसल देश के सबसे अमीर खानदान की बहू श्लोका ने अपनी ज्वैलरी रिपीट की. 

Screenshot 2024 07 11 102416

दरअसल ये हीरों का हथफूल उनकी शादी का है जिसे उन्होंने अपनी शादी में पहना था.

MixCollage 11 Jul 2024 10 30 AM 2050

शादी में रस्मों के दौरान यह हीरों से जड़ा हथफूल उनके हाथ में था.

450460426 995876895360216 3865735692440421285 n

श्लोका इस पूरे ओवरऑल लुक में बेहद सुंदर लग रही थीं.