देश के अमीर बिजनसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी कल राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
मुंबई स्थित उनके घर एंटीलिया में शादी की रस्में धूमधान से जारी हैं. हाल ही में उन दोनों की हल्दी का आयोजन किया गया था.
anant 2
anant 2
इस हल्दी में होने वाले दूल्हा-दुल्हन बेहद सुंदर लग रहे थे लेकिन इस महफिल में अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका अंबानी ने अपनी सादगी से दिल जीत लिया.
इस हल्दी की रस्म में श्लोका ने रेड, गोल्डन और ग्रीन कलर का सुंदर लहंगा पहना था और मैचिंग जूलरी पहनी थी जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थीं.
लेकिन यहां एक चीज ने हर किसी का ध्यान खींचा और वो था श्लोका का हथफूल.
दरअसल देश के सबसे अमीर खानदान की बहू श्लोका ने अपनी ज्वैलरी रिपीट की.
दरअसल ये हीरों का हथफूल उनकी शादी का है जिसे उन्होंने अपनी शादी में पहना था.
शादी में रस्मों के दौरान यह हीरों से जड़ा हथफूल उनके हाथ में था.
श्लोका इस पूरे ओवरऑल लुक में बेहद सुंदर लग रही थीं.