17 July 2024
जियो वर्ल्ड सेंटर, मुंबई में आयोजित अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की लैविश शादी समाप्त हो गई है. अनंत-राधिका की शादी की भव्यता देख आम लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं.
Credit- Instagram
शादी में हर मेहमान के लिए खास व्यवस्था की गई थी और सभी को कीमती रिटर्न गिफ्ट्स भी मिले हैं. वीवीआईपी मेहमानों को अनंत अंबानी ने घड़ी गिफ्ट की जिसकी कीमत डेढ़-दो करोड़ बताई जा रही है
Credit- Instagram
गिफ्ट्स को लेकर नई जानकारी पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की तरफ से आई है. हाल ही में रणवीर ने कॉमेडियन आकाश सिंह का इंटरव्यू लिया जिसमें दोनों ने मिलकर अंबानी परिवार की शादी की डिटेल्स पर बात की.
Credit- Instagram
रणवीर ने बताया कि शादी के दौरान मेहमानों को वर्साचे के कीमती सनग्लासेज, बनारसी साड़ी और बहुत सी चीजें दी गई हैं.
Credit- Instagram
रणवीर ने कहा कि वेडिंग वेन्यू के अंदर कई स्टोर्स थे जो फ्री में चीजें मेहमानों को दे रहे थे.
Credit- Instagram
वहीं, आकाश ने बताया कि कुछ स्टोर फ्री में सामान दे रहे थे लेकिन कुछ स्टोर जिनमें जूलरी ब्रांड्स शामिल थे, सामान फ्री में नहीं दे रहे थे.
Credit- Instagram
इसी दौरान रणवीर ने बताया कि किसी भी इंसान के लिए यह संभव नहीं था कि पूरा वेडिंग वेन्यू देख पाए क्योंकि यह बहुत विशाल था.
Credit- Instagram
उन्होंने बताया, 'वेडिंग वेन्यू में दुकानें बनी थीं. बनारसी साड़ियों की दुकानें भी थीं लेकिन वेन्यू इतना बड़ा था कि आप हर दुकान पर नहीं जा सकते थे.'
Credit- Instagram
मेहमान अनंत-राधिका के लिए देवी-देवताओं के स्टैच्यू, कीमती पेंटिग्स, महंगे स्टैच्यू आदि ले गए थे.
Credit- Instagram