वरमाला और विदाई, दोनों में राधिका ने पहनी ये खास जूलरी, देखें PHOTOS 

Credit: Instagram

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी हो गई है. यह जोड़ी कल रात एक भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंध गई जिसमें राजनीति, मनोरंजन और व्यापार जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.

राधिका ने अपने विवाह समारोह के लिए अबू जानी संदीप खोसला का कस्टम डिजाइनर लहंगा पहना था.

आइए जानते हैं कि राधिका ने अपनी शादी में कैसे तैयार हुई थीं.

अपनी वरमाला की रस्म के लिए राधिका ने गुजराती दुल्हन की तरह व्हाइट और रेड कॉम्बिनेशन को चुना था जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थीं.

उन्होंने गले में हैवी कुंदन डायमंड पोलकी चोकर, गले में मैचिंग ईयररिंग्स, मांग टीका और हाथफूल पहने थे.

इसके बाद विदाई में भी उन्होंने यही जूलरी पहनी थी. उन्होंने वरमाला और विदाई में अपने आउटफिट तो बदले लेकिन जूलरी नहीं. 

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन नई-नवेली दुल्हन राधिका ने अपनी शादी पर नए गहनों की जगह अपने परिवार के पुराने गहनों को पहना था.

यही गहनें राधिका की बहन अंजलि मर्चेंट ने 2020 में अपनी शादी में पहने थे. 

हालांकि इसके साथ राधिका ने एक शानदार हीरे और पन्ना का रानी हार, कड़े, चूड़ियां और कलीरे भी पहने थे.

वहीं, विदाई में राधिका ने लाल सुर्ख  बनारसी ब्रोकेड लहंगा पहना था जिसके ब्लाउज पर सोने के धागों का भारी काम था.

राधिका ने इस लुक में भी अपनी वरमाला की जूलरी ही रिपीट की थी. उन्होंने वही चोकर, झुमके और हाथफूल पहने थे जो वरमाला के दौरान पहने थे.