अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
मुंबई में उनकी शादी में शामिल होने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों में सभी कई हस्तियां शामिल हुई हैं.
इस शादी को बॉलीवुड के सितारे समेत हॉलीवुड के कई सितारे भी अटेंड कर रहे हैं. इस शादी से अंबानी फैमिली की पहली फोटो सामने आ गई है.
सामने आए एक वीडियो में पूरा अंबानी परिवार एक साथ फोटो खिंचा रहा है.
इस फोटो में नीता अंबानी ने पीच-गोल्डन कलर का लहंगा पहना है. इसके साथ उन्होंने जड़ाऊ डायमंड हार, ईयररिंग्स और टीका पहना है. उन्होंने बालों में गजरा लगाया है.
यह पीच सिल्क रंगाट लहंगा अबू जानी संदीप खोसला ने बनाया है जिसमें पीच और पिस्ता रंग का ज़रदोजी का काम है. सोने से बने जालीदार ब्लाउज में स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे हुए हैं जो लुक को और निखार रहे हैं.
वहीं, छोटे भाई अनंत की शादी के लिए ईशा ने पिंक और यलो टोन का सुंदर लहंगा पहना है जिसके साथ उन्होंने भारी और काफी लंबा हार पहना है.
इसके साथ उन्होंने माथा पट्टी, मैचिंग ईयररिंग्स और डायमंड की चूढ़ियों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.
अंबानी परिवार की बहू श्लोका ने मैजेंटा पिंक कलर का लहंगा जिसके साथ ऑलिव दुपट्टा और मैचिंग जूलरी पहनी है.
इस फोटो में अंबानी परिवार की सभी लेडीज एक से बढ़कर एक ड्रेस में दिख रही हैं.