देवर अनंत के फंक्शन में श्लोका मेहता ने किया पति संग डांस, लहंगे में लगीं खूबसूरत, देखें Video

अंबानी परिवार में जल्द ही एक नया सदस्य शामिल होने वाला है. 12 जुलाई 2024 को मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के साथ शादी कर रहे हैं. 

Credit- Instagram

शादी से पहले अंबानी परिवार ने 3 दिनों का प्री-वेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया जिसमें देश से लेकर विदेश की तमाम बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया. शादी में अंबानी परिवार का लुक देखते ही बना.

Credit- Instagram

प्री-वेडिंग सेरेमनी के दूसरे दिन अंबानी परिवार के बड़े बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता ने 'एनिमल' फिल्म के गाने सतरंगी पर जमकर डांस किया.

Credit- Instagram

भाई अनंत के प्री-वेडिंग बैश में आकाश और श्लोका के कपल डांस ने सबका मन मोह लिया.  इस दौरान आकाश शिमरी ब्लैक रंग की शेरवानी और ब्लैक रंग के प्लेन पायजामे में नजर आए.

आकाश का डैशिंग लुक

Credit- Instagram

आकाश ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ब्लैक ओवरकोट कैरी किया था. ओवरकोट को चारो तरफ सफेद रंग की एंब्रॉयडरी की गई थी और उसपर सेक्विन एम्बेलिशमेंट किया गया था.

Credit- Instagram

इस दौरान श्वेता पिंक, ग्रीन और ब्लू रंग के मोतियों और रत्नों से बने लहंगे में बेहद खूबसूरत लगीं. श्लोका ने लहंगे को मल्टी कलर हीरे-जवाहरातों से सजे चोली के साथ पेयरअप किया था.

श्लोका मेहता का लुक

Credit- Instagram

श्लोका ने लहंगा-चोली के साथ डायमंड नेकपीस, मांग टीका और बड़े ईयररिंग्स पहने थे. साथ में डांस करते हुए कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था और आइडियल कपल गोल्स सेट कर रहा था.

Credit- Instagram

आकाश और श्लोका ने इसी के साथ ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ एक और डांस परफॉर्मेंस दिया. चारों 'केसरिया तेरा इश्क है पिया' गाने पर जमकर नाचे.

Credit- Instagram

इस दौरान आलिया भट्ट ने डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का लहंगा पहना था जो कि गोल्डन रंग का था. रणबीर कपूर डायमंड लगे एम्बेलिश्ड कुर्ता-पायजामा में नजर आए.

Credit- Instagram