2 किलो गेंदा और चमेली की कलियों से बना था राधिका का हल्दी सेरेमनी वाला दुपट्टा, ये थी कीमत

11 July 2024

Credit: Instagram

मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका की शादी कल यानी 12 जुलाई को है. अभी अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी चल रही हैं. 

अनंत-राधिका की शादी

Credit: Instagram

8 जुलाई को अनंत-राधिका की हल्दी की रस्म हुई जिसकी फोटोज सामने आई हैं. 

हल्दी सेरेमनी भी हुई

Credit: Instagram

अनंत ने हल्दी सेरेमनी में ऑरेंज रंग का कुर्ता पहना था जिसके साथ डिजाइनर जैकेट पहनी थी. चौड़ी बॉर्डर वाले कुर्ते के साथ अनंत ने जैकेट कैरी की थी. जैकेट पर बारहसिंगा के प्रिंट्स बने हुए थे.

Credit: Instagram

अंबानी फैमिली की नई 'बहू' राधिका ने पीले रंग के लहंगा सेट के साथ मोगरा के फूलों वाला दुपट्टा कैरी किया था.

Credit: Instagram

राधिका ने फूलों की जूलरी, चोकर नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स, हाथ फूल, काली बिंदी और आधे बंधे बाल से अपना हल्दी लुक कंपलीट किया था.

Credit: Instagram

राधिका के इस फूलों वाले दुपट्टे को बनाने को मुंबई की फ्लोरल आर्टिस्ट सृष्टि कलकत्तावाला ने डिजाइन किया था.

Credit: Instagram

दुपट्टे के लिए 2 किलो पीले गेंदा के फूल के साथ फ्रेश और सुगंधित तगर कली (चमेली की कलियां) से दुपट्टा तैयार किया था.

Credit: Instagram

इस दुपट्टे को तैयार करने में 4-5 लोगों ने 6-7 घंटे का समय लिया था. ऐसे दुपट्टों की कीमत 15,000 रुपये से शुरू होती है.

Credit: Instagram

राधिका ने फूलों के दुपट्टे के साथ फूलों से ही बनी हुई जूलरी पहनी थी जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

Credit: Instagram

राधिका की इस जूलरी भी सृष्टि कलकत्तावाला ने ही डिजाइन की थीं. वह कियारा, कटरीना, करिश्मा तन्ना जैसी कई सेलेब्स के लिए फ्लॉवर जूलरी डिजाइन कर चुकी हैं.

Credit: Instagram