13 July 2024
Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर हो चुकी है. अंबानी फैमिली के साथ-साथ कई वीआईपी और सेलेब्स इस शाही में पहुंचे.
Credit: Instagram
अनंत अंबानी ने बारात में लाल रंग की शेरवानी पहनी थी जिस पर गोल्डन और सिल्वर हैवी कढ़ाई हो रखी थी.
Credit: Instagram
शेरवानी के साथ अनंत ने लाल और गोल्डन कलर की पगड़ी पहनी हुई थी. पगड़ी के ऊपर नग लगी हुई कलगी भी लगी हुई थी.
Credit: Instagram
शेरवानी के साथ अनंत ने लाल और गोल्डन कलर की पगड़ी पहनी हुई थी. पगड़ी के ऊपर नग लगी हुई कलगी भी लगी हुई थी.
Credit: Instagram
वैसे तो सभी की नजरें अनंत पर ही थीं लेकिन शादी में अनंत अंबानी ने एक काफी अट्रैक्टिव ब्रोच भी पहना था.
Credit: Instagram
अनंत ने सगाई में भी यही ब्रोच लगाया था जिसकी फोटोज भी सामने आई थीं.
Credit: Instagram
अनंत की शेरवानी पर लगे उस पैंथर ब्रोच ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. अनंत ने लैपल पर कार्टियर पैंथर ब्रोच लगाया हुआ था जो कार्टियर का था.
Credit: Instagram
'द पैंथेरे डी कार्टियर ब्रोच' (The Panthere de Cartier Brooch) इस ब्रांड के सबसे फेमस ब्रोच में से एक है.
Credit: Instagram
Indiatoday के मुताबिक, कार्टियर फैमिली की तीसरी पीढ़ी जैक्स कार्टियर द्वारा 1914 में इसे डिजाइन किया था. यह जीन डे ला फॉनटेन की फ्रांसीसी साहित्यिक क्लासिक द लेडी एंड द पैंथर से प्रेरित था. इसे रूसी ग्रैंड ड्यूक जॉर्ज मिखाइलोविच की पत्नी के लिए एक गिफ्ट के रूप में बनाया था.
Credit: Instagram
यह व्हाइट गोल्ड, नीलम, पन्ना, गोमेद और हीरे से बना एक पैंथर के आकार का ब्रोच है. इसमें 18K व्हाइट गोल्ड का यूज हुआ है जिसमें 51 नीलम, 2 पन्ना, पैंथर की नाक पर एक गोमेद हीरा और 604 शानदार कट वाले डायमंड जड़े थे.
Credit: Instagram
पैंथर ब्रोच की कीमत $162,000 यानी आज के समय में भारतीय रुपयों में करीब 1.35 करोड़ है. लेकिन अनंत के ब्रोच को कस्टमाइज किया गया था इसलिए इसकी सटीक कीमत नहीं बता सकते.
Credit: Instagram
हेरिटेज कंसल्टेंट दीप्ति शशिधरन ने अनंत अंबानी के कार्टियर पैंथर ब्रोच के बारे में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, 'यह एसेसरीज धन का एक शानदार प्रमाण है. इसे कस्टमाइज करके नया रूप दिया गया है.'
Credit: Instagram